प्यारे ब्लॉगर मित्रो !
सप्रेम अभिवादन ।
आज टी वी और फ़िल्मों में funny अथवा मौलिक हास्य लेखन की
बड़ी ज़रूरत है । अच्छा लेखन तुरन्त काम आ जाता है । यदि आप
समझते हैं कि जिस तरह की सिचुएशन कॉमेडी आजकल प्रचलन
में है, वैसी आप लिख सकते हैं और निरन्तर लिख सकते हैं तो आप
इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठायें व अपने हुनर से यश व
धन दोनों कमायें ।
इसमे आपको सहयोग करने के लिए सर्वप्रथम मैं आपका क्लायंट
बनता हूँ । यों तो मैं अपनी परफ़ॉर्मेंस अपनी ही स्क्रिप्ट पर करता हूँ
लेकिन मुझे लगता है कि आप और हम मिल कर काम करें तो शायद
ब्लोगर बन्धुओं के बीच व्यावसायिक सम्बन्ध भी कायम होगा जो
कि शिष्टाचारी व्यवहार से कहीं ज़्यादा उपयोगी होता है ।
दोस्तों !
10 से 12 मिनट तक मंचित की जा सके, ऐसी सिचुएशन कॉमेडी
आप सामयिक विषयों पर लिखें- जैसे : फयान , तेलंगाना,
सिने अवार्ड, पा , स्वाइन फ़्लू , नैनो, मेट्रो, ओबामा को नोबेल
इत्यादि..........बहुत से विषयहैं । शर्त ये है कि आपके सम्वाद
चुटीले ज़रूर हों, ख़ूब हंसाने वाले हों लेकिन अश्लील न हों , साथ ही
किसी राजनीतिक या औद्योगिक व्यक्ति पर सीधा सीधा
व्यंग्य न हो ।
इसमे आप अपनी सुविधानुसार 2/ 3/ 4 कितने भी पात्र बना
सकते हैं । ख्याल ये रहे कि वह दृश्य जो आप सृजित करेंगे उसे
सैट पर live परफ़ॉर्म किया जा सके ।
प्रत्येक स्वीकृत आलेख पर आपको रूपये दो हज़ार बतौर
पारिश्रमिक भेज दिए जायेंगे । अगर बहुत ही उम्दा आलेख
हुआ तो यह राशि बढ़ भी सकती है ।
आप चाहें जितने आलेख भेज सकते हैं । आलेख का लेखन
मौलिक हो और उसके उपयोग के सर्व अधिकार आप हमें देंगे
यह सुनिश्चित है ।
यदि आप में से कोई ऐसा करे तो मुझे खुशी होगी। क्या आप
करना चाहेंगे ?
यदि हाँ ! तो देर मत कीजिये, तुरन्त लिखिए और जितनी
जल्दी हो सके मुझे मेल कर दीजिये।
आप चाहें तो देवनागरी में भेजें , चाहें तो रोमन में -
मेरा e mail पता है :
info@albelakhatri.com
albelakhatri@hasyahungama.com
आपके आलेख के इन्तेज़ार में........
-अलबेला खत्री
__mobile : 092287 56902
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
10 comments:
कमाल है...एक ही समय में मैँ आपके ब्लॉग में विचर रहा हूँ और आप मेरे ब्लॉग की सैर कर के आ रहे हैँ...
बहुत बढिया काम कर रहे हैँ आप
अच्छा ऑफर है.
मेरे आलेख
जालेख बनकर
पहुंचते हैं आपके पास
क्या वे हैं कहीं पर
आपकी सिचुएशन के
आस पास
तो हम भी कोशिश करें
मारने की हाथ।
लौटती डाक से तुरंत बतलाएं
वैसे आजकल बालाएं भी करती हैं
सदा मेल का ही इंतजार
मेल को भी मेल का इंतजार
फीमेल इंटरनेट में होती ही नहीं
जो होती है
वो खुलती ही नहीं
जो खुलती है
वो मेल होती है।
हो गए दो हजार
या कुछ शब्द और भेजें यार।
बहुत अच्छे!
चलिये हम भी प्रयास करते हैं।
बस भेज ही रहे हैं। कॉमेडी होगी या पढ़ने वाले के साथ ट्रेजेडी यह तो आप पढ़कर ही बता पाएँगे।
घुघूती बासूती
Bada achha offer hai..saath hee aisee comedy likhneke liye vishay kee gaharee jaankaaree chahiye....! Rozmarraa ke situation aur aise situation inme zameen aasmaan ka antar hai!Gar aap aisa likhte hai,to aapko mera naman hai!
बहुत ही अच्छी रचना
बहुत-२ आभार
अल्बेला जी, यदि रकम पेशगी अदा की जाए तो फिर तो हम भी इस बारे में सोच सकते हैं । क्या भरोसा बाद में आप कह दें कि मैने तो मजाक किया था । भई हास्य कलाकार की हर बात मजाक ही लगती है :)
pandit d. k. sharmaa 'vats'ji !
ye maanaa ki main utnaa hoshiyaar nahin hoon
jitnaa banne ki koshish karta hoon.......
lekin utnaa moorkh bhi nahin hoon jitnaa
dikhta hoon...ha ha ha
mera ye nivedan mazaak nahin - sach hai !
आकर्षक आफर।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.
Post a Comment