जैसे चाइना
किसी का मित्र नहीं हो सकता
और धतूरे में
कभी इत्र नहीं हो सकता
जूता चाहे साधू का हो
कभी पवित्र नहीं हो सकता
वैसे ही हमारे नेताओं में
कभी चरित्र नहीं हो सकता
enjoy laughter ke phatke
new year special
performing by
albela khatri & abhijeet sawant
on STAR ONE 31 DEC.10 P.M.
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
11 comments:
बेचारे जूते और नेते...!
कविता के माध्यम से बिल्कुल सही बात कह दी आपने!
आजकल के नेताओं में भले ही न हो लेकिन पहले के नेताओं में तो था!
आदरणीय ये भी सही है....
आप कहें और कोई ना सुने
ऐसा भी कोई
विचित्र नहीं हो सकता
लेकिन यही जूता जब एक बार इन नेताओ के सिर पर पड जाए तो फिर इस जूते से पवित्र कुछ हो भी नहीं सकता :)
सत्य वचन
नेता और चरित्र दोनों एक दूसरे के विपरीत है..सत्य वचन..अलबेला जी..बधाई
जूता खामखां बदनाम हुआ नेता के चक्कर में.. :)
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
बेचारा जूता..... बहुत बेईज्ज़ती हो गई ....उसकी.....
जूता नेता खाता
नेता जूता खाता
खाता नेता जूता
सबका मतलब एक !!!
सुना है कुछ जूते भी आरक्षण की मांग करने वाले हैं कि उनके लिए भी सीटे आरक्षित की जाएं ....
Post a Comment