बाज़ार में महंगाई का ये हाल है उस्ताद !
ग्राहक पीला और व्यापारी लाल है उस्ताद !
कमाल है ! कमाल है ! कमाल है उस्ताद !
चिकन से भी महंगी अब दाल है उस्ताद !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago






12 comments:
तो अब रोज चिकन खाना शुरू! :-)
बिलकुल सही बात है । बधाई अच्छी रचना के लिये।
वाकई कमाल है उस्ताद !
Sahi chitran.
--------
2009 के श्रेष्ठ ब्लागर्स सम्मान!
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।
अरे बाबा यह कोन सी नयी बात है, हमरे देश भारत मै खाने पीने की चीजे मंहगी है, कार मोबाईल ओर ऎश की चीजे सस्ती है
कुछ न कुछ तो गोलमाल है उस्ताद...........बहुत अच्छे.
सही है सार्थक है सामयिक है
यही एक मुद्दा और सवाल है उस्ताद
बहुत लाल-पीला कर दिया उस्ताद :)
गैया के पुत्र तो दाल ही खायेंगे जी!
क्रिसमस की बधाई!
waah!!
हद हो गई ऐसे कमाल की.
है तो कमाल ही , अब तो घर की दाल मुर्गी बराबर है
Post a Comment