माना कि श्रेष्ठ कार्य में मेहनत पड़ती है,
मेहनत शीघ्र समाप्त हो जाती है,
परन्तु कीर्ति अमर रहती है;
जब कि नीच काम में,
चाहे उसके करने में मज़ा भी आता रहा हो,
मज़ा शीघ्र चला जाता है,
परन्तु कलंक हमेशा लगा रहता है ।
- जॉन स्टुअर्ट
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
10 comments:
बिलकुल ठीक कथन है अलबेला जी !धन्यवाद अच्छी सूक्तियां पढवाने के लिए !
सत्य वचन भाई जी
सौ प्रतिशत सहमत हूँ....इस प्रकार के विचार मनुष्य को सफल बनाते हैं..प्रस्तुति के लिए आभार अलबेला जी
बहुत ही ज़बरदस्त बात कही है अलबेला जी. सौ प्रतिशत सत्य! बहुत खूब!
सत्य वचन महाराज !
जान स्टुअर्ट का कथन सही है!
--
ये कथन तो चलते ही रहेंगे!
कोई बढ़िया सी कविता लगाओ ना!
@ रूपचंद्र शास्त्री जी !
आपका बहुत बहुत धन्यवाद कविता लगाने का आदेश देने के लिए.......
परन्तु इन दिनों मैं स्वयं न लिख कर, अन्य ब्लोगर मित्रों की रचनाएँ पढ़ कर टिप्पणियां देने में समय लगा रहा हूँ साथ ही, टी वी पर जल्द ही शुरू हो रहे एक बड़े कार्यक्रम के लिए अन्य साथी कवियों के नाम सुझा कर चैनल वालों को उनके बारे में बताने की कार्यवाही में बहुत समय लग रहा है
वैसे भी,
जब ख़ुद कुछ बेहतर लिखने का मूड न बने तो मैं समझता हूँ कि जिन लोगों ने बेहतर कहा है, क्यों न उनका ही प्रचार किया जाये..........
सादर,
अलबेला खत्री
यही बात इस ब्लॉगजगत के कुछ महारथियों को मैंने भी समझाई थी !
प्रेरक पंक्तियां
प्रणाम
सत्य वचन
Post a Comment