अंगूठी अथवा अंगूठियाँ पहनने वाले सज्जनों से मुझे सिर्फ़ इतना
कहना है कि यदि आपने अपनी ऊँगली में टाइट अंगूठी पहनी है
जो बार बार उतारने में बड़ी मुश्किल होती है तो अपनी अंगूठी तुरन्त
उतार कर रख दें और उसका आकार बड़ा करा कर ही पहनें
..........क्योंकि इससे रक्त प्रवाह में जो रुकावट आती है उसके
परिणाम घातक भी हो सकते हैं ।
मेरे हाथ में जब तक टाइट अंगूठी थी, मुझे बहुत परेशानी होती थी,
परेशानियां इतनी और ऐसी ऐसी थीं कि कुछ तो यहाँ लिख भी
नहीं सकता - जिस दिन से वह उतारी, चमत्कार हो गया ।
अब मुझे बहुत आराम है ।
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
5 comments:
सलाह के लिए आभार
अब उतारता हूँ..एक टाईट अंगूठी मैं भी पहने हूँ.
@ मेरे हाथ में जब तक टाइट अंगूठी थी, मुझे बहुत परेशानी होती थी, परेशानियां इतनी और ऐसी ऐसी थीं कि कुछ तो यहाँ लिख भी नहीं सकता - जिस दिन से वह उतारी, चमत्कार हो गया ।
अब मुझे बहुत आराम है ।
पर आपने अँगूठी पहनी ही क्यों थी :)
अपन तो अब भी बिन अँगूठी पहने घूमते हैं :)
चलो अच्छा है मैं अंगूठी पहनता ही नहीं
अच्छी सलाह
टाइट हो तो रक्त प्रवाह मे बाधा , ढीली हो तो कहीं भी गिर जाने का खतर .. अप्न ने तो शादी के समय पहनी थी फिर उतार कर रख दी , सुनते हैं लेखकों के आड़ेवक़्त काम आता है ..सोना
Post a Comment