प्यारे स्वजनों !
यदि आप समझते हैं कि आप एक अच्छे हास्य -व्यंग्य कवि हैं
या एक उम्दा मज़ाहिया शायर हैं तो इस पोस्ट को गंभीरता से लेते
हुए तुरन्त मेरे बताये फ़ोन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी
जानकारी दे देवें तथा सम्बद्ध व्यक्ति अगर आपको मुम्बई बुलाये तो
ज़रूर ज़रूर पहुंचें ।
एक सुनहरा अवसर है ये उन सब के लिए जो प्रतिभाएं अभी तक
अपना सही मक़ाम नहीं पा सकी हैं ।
ध्यान दें :
* प्रस्तुति एक बड़े कार्यक्रम के लिए एक बड़े टी वी चैनल पर
करनी होगी इसलिए आपको सिर्फ़ लेखक ही नहीं, बल्कि पर्फ़ोर्मर
भी होना ज़रूरी है । अन्यथा अपना समय ख़राब न करें ।
* अगर आपको ये भरोसा हो कि कविता या शायरी सुनाने में आप
किसी से भी उन्नीस नहीं हैं तो मौका मत चूकिए.......
* हास्य - व्यंग्य के अलावा मंच जमाऊ गीतकार, गज़लकार
भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
मैं जानता हूँ हमारे देश में मेधाओं की कमी नहीं है । और मैं ये भी
जानता हूँ की मेधा है तो अवसरों की भी कमी अब नहीं है ।
मैं आपको जहाँ सम्पर्क करने को कह रहा हूँ वो एक विश्वस्तरीय
निर्माण संस्थान है । इससे ज़्यादा बताने की मुझे छूट नहीं है ।
इसलिए इशारों को अगर समझो ..तुरन्त फोन करो.....
देर न हो जाये............कहीं देर न हो जाये
यहाँ सम्पर्क करें -
नाम : नवनीत भाटिया
मोबाइल : 0 9 7 6 9 4 4 8 4 4 9
आप सबके लिए हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
10 comments:
बाप रे बाप!
अपन तो न कवि न शायर। बहुतों की तरह मुगालता भी नहीं है।
क्या दिल्ली में बात नहीं हो सकती ?
@ dr t s daral ji !
ho sakti hai delhi me bhi baat, agar ap unke bataaye add. par apna video bhej sako... kyonki log aam tour par video nahin bhej paate aur jo bhejte hain vo itna achha nahin hota ki bhejne wale ka badhiya prabhaav pade, isliye mumbai me bula kar live video banaya jata hai - saath hi poora programm samjhaaya jata hai
abhar !
हमारे लिए तो अंगूर खट्टे है :)
पर गुदड़ी में लाल ढूंढने के लिए आपका आभार |
जानकारी अच्छी है...कुछ को तो लाभ होगा..
बढ़िया जानकारी..ज़रूर संपर्क करेंगे..धन्यवाद अलबेला जी
यहाँ से तो क्या करें मगर है अच्छा मौका लोगों के लिए.
खत्री साहब, सर्वप्रथम इस बात के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद कि आपने मेरे ब्लॉग पर टिपण्णी में मुझे यह जानकारी दी ! खत्री साहब, पहले तो यह कहूँगा कि मैंने अभी तक यह भी नहीं सोचा कि मैं कुछ व्यावसायिक तौर पर लिखू , और सच कहू तो न मेरी लेखनी इतनी उच्च कोटि की है ! बस, ब्लॉग पर पाठकों के मनोरंजनार्थ लिख देता हूँ, लेकिन उसमें यह नहीं देखता कि विश्लेष्णात्मक तौर पर जो शब्द मैंने पिरोये है वे ठीक भी हैं या नहीं ! हाँ , अगर इसके बावजूद भी किसी भी पाठक को मेरी कोई रचना इस योग्य लगे कि उसे वह कहीं और अच्छे ढंग से इस्तेमाल कर सकता है, तो मैं हमेशा स्वागत करूंगा, मुझे किसी पारितोषिक की अभिलाषा नहीं है ! हाँ मगर इन दो बातों का ध्यान वह जरूर रखे कि १) उसकी मौलिकता खराब न हो, और उसे अपनी रचना न कहे ! २) उस रचना को किसी गलत इस्तेमाल के लिए प्रयोग न करे ! आपने मुझे इस लायक समझा इसके लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ और यदि कभी यह नाचीज आपके किसी काम आ सके तो आप इस इ-मेल पर मुझे आदेश दीजिएगा ; pcgulani@hotmail.com
अलबेला जी प्रणाम
इसमें पवन चंदन जा सकते हैं या नहीं
@ pavan chandan ji !
aapko jana chaahiye...........
aap jaise us har kavi ko jana chaahiye jise kavita ka saleeka hai
Post a Comment