पाकिस्तानी क्रिकेट अन्धकार में है । सारा संसार थू थू कर रहा है
उसके खिलाड़ियों पर जबकि भारत के लिए आज बहुत बड़ा और
ख़ास दिन है । न केवल भारतीय बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स
के मस्तक आज उस वक्त गौरव की आभा से दमक उठे होंगे जब
क्रिकेट के कीर्तिमान-पुरूष सचिन तेन्दुलकर को भारतीय वायु सेना
ने अपने मानद ग्रुप कैप्टन के रूप में अभिनन्दित और सम्मानित
किया ।
नि:सन्देह सचिन तेन्दुलकर ने कीर्तिमानों के भी कीर्तिमान बनाये
हैं क्रिकेट में........परन्तु आज जो सम्मान उन्होंने पाया है वह बहुत
बड़े गौरव का विषय है । यों लगा जैसे अकेले सचिन का नहीं,
बल्कि पूरे देश का सम्मान हुआ।
सलाम सचिन !
प्रणाम सचिन !
______मराठी माणूस .........भारत के लाल तेरी जय हो !!!!!!
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
6 comments:
सचिन की जय हो!
अरे खत्री साहब,
ये मराठी माणुस कहां से आ गया।
मुझे बहुत सी बातें समझ में नहीं आती, उनमे से एक ये भी है - सम्मान और सम्मान करने की प्रक्रिया. क्रिकेट और वायुसेना, क्या combination है! कमबख्त कौन किसका सम्मान कर रहा है, और क्यों, कुछ समझ में नहीं आता...
सचिन तेंदुलकर ने हमेशा ही देश के लिए सम्मान का काम किया है. उनकी तुलना नहीं की जा सकती. सचिन को पूरे देश की तरफ से बधाई.
सचिन बहुत कुछ डिजर्व करते हैं मगर इस प्रकार की ड्रामेबाजी से बचा जाना चाहिए। सचिन को ग्रुप कैप्टन बनाने या कल कोई उन्हें डाक्टरेट की उपाधि दे-इन बातों का मतलब क्या है?
मित्रों, मेरे विचार से सचिन को वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन की उपाधि से सम्मानित करके खुद को सम्मानित किया है ना कि सचिन को....
नि:सन्देह सचिन के कीर्तिमानों के सामने ये सब उपाधियाँ छोटी है! फिर भी किसी भी प्रकार के सम्मान से हर मनुष्य को खुशी होती है !
Post a Comment