प्यारे मित्रो !
यों तो हिन्दी ब्लॉग जगत में एक से बढ़ कर एक शब्दों के जादूगर
और शैलीसम्राट कवि/लेखक मौजूद हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे
हैं जो कविता के माध्यम से सिर्फ़ शब्द साधना में तल्लीन हैं _
उन्हें कोई मतलब नहीं है टिप्पणी से, उन्हें कोई परवाह नहीं है किसी
बहस की, उन्हें कोई परवाह नहीं है हॉट लिस्ट में आने की....
ये लोग सदैव उम्दा लिखते हैं, परन्तु मैं उन पर बहुदा टीका टिप्पणी
इसलिए नहीं कर पाता क्योंकि वे मेरी पोस्ट को कोई भाव नहीं देते,
चूँकि हिन्दी ब्लोगिंग में आमतौर पर लोग सिर्फ़ अपने परिचित
और मित्र ब्लोगर्स को ही ज़्यादा रिस्पोंस देते हैं इसलिए ये शब्द
के पुजारी ज़्यादातर गुमनाम सी शोहरत से ही सन्तुष्ट रहते हैं । सच
............मुझे इसका मलाल भी होता है कि इतना बढ़िया लिखने वाले
लोग कभी हॉट लिस्ट में क्यों नहीं आ पाते..........जबकि किसी
फ़ालतू सी बात पर बहस छिड़ जाये तो उस पोस्ट पर इतनी टिप्पणियां
आती हैं कि वह हॉट केक बन जाती है । भले ही इससे उस पोस्ट से जुड़े
लोगों को आत्मतुष्टि होती है लेकिन ब्लोगिंग का कोई भला होता
होगा, ये मैं नहीं मानता ।
आइये शुरूआत करें ऐसे निस्वार्थी और शब्द साधना के प्रति समर्पित
लोगों को प्रोत्साहित और अभिनन्दित करने की जो सतत लिख रहे हैं
और बहुत उम्दा लिख रहे हैं । यदि हम किसी की निन्दाकारी में बढ़
चढ़ कर भाग ले सकते हैं तो किसी की प्रशंसा में क्यों नहीं..जबकि वह
हक़दार हो प्रशंसा का .............
सबसे पहले मैं नाम लूँगा श्रीमती प्रीति टेलर का ............
गुजरात के वडोदरा शहर की इस ऊर्जस्वित कवयित्री से हालांकि मैं
परिचित नहीं हूँ............परन्तु कवितायें सदैव पढता हूँ उनकी
...........बहुत ख़ूब लिखती हैं और लगातार लिखती हैं.....आज की
कविता का लिंक मैं दे रहा हूँ....एक नज़र ज़रूर डालियेगा..........
http://beshak.blogspot.com/2010/09/blog-post_06.html
यदि आपको इनकी कविता और मेरी बात अच्छी लगे तो मैं यही
विनम्र विनती करूँगा सबसे कि आज इन्हें इतना टिपियाओ कि
इनकी पोस्ट हॉट लिस्ट में टॉप पर नज़र आये
विनम्र
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
11 comments:
उत्कृष्ट की प्रशंसा वाञ्छनीय ।
आपने बिलकुल सही कहा.... मैंने तो अक्सर ऐसे लोगो को ही टिपण्णी भेजता हूँ, जिनको लोग जाने-ना जाने लेकिन लिखते अच्छा हैं.... ऐसे बहुत से हैं.
लेकिन सभी ब्लॉग एग्रीगटर का हॉट का फंडा ऐसा है की जिसके अधिक दोस्त हैं उसकी पोस्ट हिट है. चाहे रचना बेकार ही हो.......जय हो!
वैसे आपके दिए लिंक पर जाकर देखा तो आपकी बात सौ प्रतिशत सही थी, प्रीती जी ने वाकई अच्छा लिखती हैं. मैंने तो इसलिए एक साथ कई कमेन्ट दे दिए....... वोह कहावत है ना - "जैसा देश, वैसा भेष"
जब अधिक कमेंट्स से ही पोस्ट हिट होनी है तो दिए जाओ खूब सारे कमेन्ट. आखिर हिट लिस्ट में होगी तभी तो लोग पढेंगे ना???????
क्यों सही कहाँ ना अलबेला जी? ;-)
दिये हुए लिंक पर जा रहा हूँ!
--
आभार!
कमेंट कर दिया है!
--
बिटिया की महिमा अन्नत है।
बिटिया से घर में बसन्त है।।
देख लिया आपका आभार..
श्रीमति प्रीति टेलर साहित्य जगत का जाना पहचाना नाम है भाई ।
अक्सर ही पढ़ते हैं और टिप्पणी भी करते है.
mai unhe aksar padhta hun aur pichle dino unhe commnet bhi diya hai
सार्थक लेखन करने वाले ब्लोगर्स को उभारने का आपका यह कार्य सराहनीय है!
आप का धन्यवाद जो एक अच्छी कवयित्री से परिचय कराया । अक्सर यह संभव नही होता कि हम 15-20 ब्लॉग से ज्यादा पर जाकर टिप्पणी दे पायें पर आप जैसे लोग अक्सर ऐसे उत्कृष्ट ब्लॉग की तरफ ध्यान दिलाते हैं । आभार ।
Post a Comment