शिक्षक दिवस के शुभावसर पर समस्त शिक्षकों एवं गुरुजनों को
सादर प्रणाम करते हुए आज प्रखर स्वतंत्रता सेनानी दादा भाई
नौरोजी की स्मृति को भी भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ और शिक्षा
से जुड़े कुछ अनमोल वचन यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ :
आदमी को ऐसा सिखाना कि वह आज़ाद रह कर अपना विकास कर
सके, शायद यह सबसे बड़ी सेवा है जो एक आदमी दूसरे के प्रति कर
सकता है
-बेंजामिन जोवेट
इस संसार में एक ही शिक्षण लेने की ज़रूरत है और वह है प्रेम का शिक्षण
-स्वामी रामतीर्थ
जानकार से सीखो, जो ख़ुद ही अपने को सिखाता है, उसने एक मूर्ख को
अपना शिक्षक बना रखा है
-फ्रैंकलिन
मूर्ख लोग ज्ञानियों से कुछ नहीं सीखते, लेकिन ज्ञानी मूर्खों से बहुत
कुछ सीख लेते हैं
-डच कहावत
पक्के ज्ञान की एक मात्र पहचान है सिखाने की शक्ति
-अरस्तू
चरित्र निर्माण शिक्षा का एकमात्र नहीं तो महान उद्देश्य अवश्य है
-ओशो
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
11 comments:
समझदार और मूर्ख को छोड़ कर और भी कई तरह के जंतु इस जगत में पाए जातें है. उनमे से मेरे प्रिय है बुद्धिजीवी. उनके बारे में किसी ने कुछ खूब कहा है :
अगर अपना कहा तुम आप ही समङो, तो क्या समझे?
मजा कहने का तब है, जब एक कहे, दूसरा समझे।
मगर इनका कहा ये आप समझे या खुदा समझे।।
अच्छा संकलन ....
उत्तम संकलन! आभार.
Bahut sundar Quote diye aapne khtri sahaab !
"मूर्ख लोग ज्ञानियों से कुछ नहीं सीखते, लेकिन ज्ञानी मूर्खों से बहुत कुछ सीख लेते हैं "
Pate kee baat !
गुरू साक्षात् पारब्रह्म तस्मैं श्री गुरवे नमः!
acchha sanklan.
अगर इनमें से कोई भी एक बात याद रह जाए,तो जीवन अद्वितीय होना निश्चित समझिए।
जय हो गुरूजी।
राजनीति , व्यापार , मनोरंजन , स्पोर्ट और गेम्स , जीवन एवं , घटनाक्रम , स्वास्थ्य - www.jeejix.com - Two Minutes Registration, Join with millions !!
happy teacher's day.
अनमोल वचनों का सुन्दर संकलन!
Post a Comment