बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पशुओं का चारा खाने के लिए कुख्यात
राजनेता लालूप्रसाद यादव जब से सत्ता से बाहर हुए हैं, एक एक
करके सभी संगी-साथी उनका साथ छोड़ रहे हैं . इन्सान तो इन्सान
अब पशुओं ने भी उन्हें ठेंगा दिखाना शुरू कर दिया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव की भैंसों ने आजकल दूध देना
बन्द कर दिया है, भैंसों का कहना है कि जिस आदमी को कोई वोट
ही नहीं देता उसे हम दूध भी क्यों दें ?
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
9 comments:
भैसों ने आखिर चारा घोटाले का हिसाब बराबर कर ही दिया ...
Misfortune never comes singly.
(निवेदनःकृपया जो मूलतः आपके ब्लॉग नहीं हैं और जिन ब्लॉग पर कोई पोस्ट न हो उन्हें अपनी प्रोफाइल से हटाएं ताकि नई पोस्ट ढूंढने के लिए अनावश्यक लिंक को खंगालना न पड़े। आशा है,अन्यथा नहीं लेंगे।)
अब तो गई भैंस पानी में...:)
namaste... meri hindi itni achchi nahin hain lekin koshish kartha hoon :-)
aapki ek help chahiye thi... mein indiblogger me ek contest me
bhaag le raha hoon aur aapki vote ki bohut zaroorat hain..
krupya post padkar zaroor vote karein...
http://www.indiblogger.in/indipost.php?post=30610
bahut bahut dhanyavaad... bahut mehebaani hogi...
आदरणीय राधारमण जी !
नमस्कार
बहुत अच्छा किया आपने मेरा ध्यान इस ओर दिलाया लेकिन आप शायद मेरी पोस्ट पर सीधे ब्लॉग से या किसी एग्रीगेटर से नहीं आ कर, वाया प्रोफाइल आते हैं इसलिए कदाचित आपको दिक्कत हो रही होगी....क्योंकि प्रोफाइल में तो वो सब सैकड़ो ब्लोग्स भी हैं जिनका मैं अनुसरण करता हूँ अथवा फौलोवर हूँ
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यों तो मेरे बहुत से ब्लोग्स हैं लगभग 35 ! परन्तु इन दिनों मैं ये चार ब्लॉग ही लगातार अप डेट कर रहा हूँ :
http://albelakhari.blogspot.com/
http://albela-khatri.blogspot.com/
http://hindikavisammelan.blogspot.com/
http://hindihasyakavisammelan.blogspot.com/
यदि आप इन पर पधारें या इन ब्लोग्स को follow कर लें तो ऐसी परेशानी पुनः नहीं होगी...........
कष्ट के लिए क्षमा चाहता हूँ
- अलबेला खत्री
अभी तक इनको दूध मिल रहा था - ताजुब होता है ??
मैं इस खबर के इन्तेज़ार में हूँ कि कब इनके खेत धान उगलना बंद कर दें.
अरे ! यही कार्टून तो मैंने पिछले हफ़्ते बनाया था :-)
जो अभी भी यहां होस्ट है http://www.srijangatha.com/
हा-हा-हा-हा ... लालू की भैसे भी उससे पोलिटिक्स सीख गई है, लगता है !
एक दिन तो ऐसा होना ही था.. आखिर यह कब तक चलता कि चारा कोई खाए और दूध कोई देय........
Post a Comment