Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

ये सवा दो लाख रूपये मेरे लिए अनमोल हैं - thanks google ! thanks blogger ! शुक्रिया ब्लोगवाणी ! आभार चिट्ठाजगत !

"आम के आम और गुठलियों के दाम"


ये कहावत सुनने में जितनी मीठी है, उससे ज़्यादा मीठी तब

लगती है, जब ये किसी व्यक्ति के साथ सचमुच चरितार्थ होती है

मेरा सौभाग्य है कि ये मेरे जीवन में भी चरितार्थ हुई

लगभग डेढ़ साल पहले मेरे मित्र और "लोकतेज" के सम्पादक

श्री कुलदीप सनाढ्य ने जब मुझे ब्लॉग लिखने के लिए प्रेरित

किया था तब उन्होंने कहा था कि तुम्हारी मेहनत व्यर्थ नहीं

जाएगी.........धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इससे भी कमाई के कई

नये स्रोत खुलेंगे हालाँकि मुझे इस बात में कोई दम नहीं लगा

था कि ब्लॉग लिखने से पैसा भी कमाया जा सकता है . मैंने तो

केवल इसलिए ये शौक पाला था कि एक तो इस बहाने कम्प्यूटर

चलाना सीख जाऊँगा, दूसरे हज़ारों रुपया खर्च करके अखबारों में

विज्ञापन देने की ज़रूरत नहीं रहेगी इसलिए वह पैसा बचेगा,

क्योंकि अपनी पब्लिसिटी मैं ख़ुद ही कर लूँगा और तीसरे अपनी

प्रकाश्य पुस्तकों के लिए कविताओं की टाइपिंग अथवा टाइप

सैटिंग के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा, घर बैठे ही पांडुलिपि

तैयार हो जाएगी, अर्थात मैं इस में ही सन्तुष्ट था परन्तु कमाई

को लेकर उनकी बात सोलह आने सच निकली............



आज मुझे बताते हुए हर्ष है कि मेरे ब्लॉग, यू ट्यूब पर मेरे

विभिन्न वीडियो चैनल अथवा वेब साईट देख कर देश-विदेश

के कई ऐसे लोगों ने मुझे मेरी मंचीय प्रस्तुति के लिए बुक

किया जिन्होंने कभी मेरा नाम तक नहीं सुना था यों तो यह

सिलसिला जारी है, आने वाले वर्ष के लिए भी कई तारीखें तय

हो चुकी हैं, लेकिन अब तक जो कमाया है,

वह भी उल्लेखनीय है


कुल मिला कर ब्लोगिंग और नेट के ज़रिये अब तक सवा दो

लाख रूपये की प्राप्ति मुझे ऐसे लोगों से हुई है जो मेरे लिए

नितान्त नये थे...........सच पूछो तो ये सवा दो लाख रुपये मुझे

दस लाख से भी ज़्यादा लगते हैं क्योंकि ये मुझे घर बैठे, केवल

और केवल मेरी प्रस्तुति के आधार पर मिले हैं तो हुए

"
आम के आम और गुठलियों के दाम"



ये सवा दो लाख रूपये मेरे लिए अनमोल हैं -

thanks google !

thanks blogger !

शुक्रिया ब्लोगवाणी !

आभार चिट्ठाजगत !

18 comments:

संगीता पुरी September 20, 2010 at 10:08 AM  

आपको बहुत बहुत बधाई !!

Unknown September 20, 2010 at 10:41 AM  

वाह वाह… क्या बात है… बधाईयाँ

vijay kumar sappatti September 20, 2010 at 1:21 PM  

badhayi ho ji aapko

Unknown September 20, 2010 at 2:33 PM  

badhai ho.

दीपक 'मशाल' September 20, 2010 at 3:23 PM  

badhai sir ji :)

Gyan Darpan September 20, 2010 at 8:01 PM  

वाह ! बधाई हो भाई जी !!
लोग माने या ना माने पर ब्लॉग व्यवसाय बढाने में बहुत सहायता करता है |

ब्लॉ.ललित शर्मा September 20, 2010 at 8:29 PM  

Jay ho bhai sahab

Dher sari shubhkamnaye.

रचना दीक्षित September 20, 2010 at 8:37 PM  

आपको बहुत बहुत बधाई !!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' September 20, 2010 at 9:27 PM  

बहुत-बहुत बधाई!

डॉ महेश सिन्हा September 20, 2010 at 9:34 PM  

बधाइयाँ

girish pankaj September 20, 2010 at 9:51 PM  

badhai...aapki baat me dam hai. kamaai ka silsila idhar bhi shuroo ho gaya hai.

शिवम् मिश्रा September 20, 2010 at 10:55 PM  

अलबेले बड़े भाई की हर बार अलबेली !!

बहुत बहुत बधाइयाँ ........वैसे यह तो पहला जाम है अभी तो शाम है !

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" September 21, 2010 at 2:13 AM  

बहुत बहुत बधाई.....कामना है कि ये यात्रा शीघ्र ही 2 लाख से 2 करोड का सफर तय करे.

राजीव तनेजा September 21, 2010 at 7:26 AM  

अरे!...वाह...बहुत बढ़िया...
बधाई हो बधाई...

ZEAL September 21, 2010 at 9:38 AM  

बधाई...

संगीता स्वरुप ( गीत ) September 21, 2010 at 9:59 AM  

बहुत बहुत बधाई

सदा September 21, 2010 at 10:09 AM  

बधाई के साथ शुभकामनायें ।

स्वप्न मञ्जूषा September 25, 2010 at 8:01 PM  

आपका परिश्रम रंग लाया है..आपकी लोकप्रियता में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती रहे यही कामना करती हूँ...
हृदय से आपको बधाई..

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive