"आम के आम और गुठलियों के दाम"
ये कहावत सुनने में जितनी मीठी है, उससे ज़्यादा मीठी तब
लगती है, जब ये किसी व्यक्ति के साथ सचमुच चरितार्थ होती है ।
मेरा सौभाग्य है कि ये मेरे जीवन में भी चरितार्थ हुई ।
लगभग डेढ़ साल पहले मेरे मित्र और "लोकतेज" के सम्पादक
श्री कुलदीप सनाढ्य ने जब मुझे ब्लॉग लिखने के लिए प्रेरित
किया था तब उन्होंने कहा था कि तुम्हारी मेहनत व्यर्थ नहीं
जाएगी.........धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इससे भी कमाई के कई
नये स्रोत खुलेंगे । हालाँकि मुझे इस बात में कोई दम नहीं लगा
था कि ब्लॉग लिखने से पैसा भी कमाया जा सकता है . मैंने तो
केवल इसलिए ये शौक पाला था कि एक तो इस बहाने कम्प्यूटर
चलाना सीख जाऊँगा, दूसरे हज़ारों रुपया खर्च करके अखबारों में
विज्ञापन देने की ज़रूरत नहीं रहेगी इसलिए वह पैसा बचेगा,
क्योंकि अपनी पब्लिसिटी मैं ख़ुद ही कर लूँगा और तीसरे अपनी
प्रकाश्य पुस्तकों के लिए कविताओं की टाइपिंग अथवा टाइप
सैटिंग के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा, घर बैठे ही पांडुलिपि
तैयार हो जाएगी, अर्थात मैं इस में ही सन्तुष्ट था परन्तु कमाई
को लेकर उनकी बात सोलह आने सच निकली............
आज मुझे बताते हुए हर्ष है कि मेरे ब्लॉग, यू ट्यूब पर मेरे
विभिन्न वीडियो चैनल अथवा वेब साईट देख कर देश-विदेश
के कई ऐसे लोगों ने मुझे मेरी मंचीय प्रस्तुति के लिए बुक
किया जिन्होंने कभी मेरा नाम तक नहीं सुना था । यों तो यह
सिलसिला जारी है, आने वाले वर्ष के लिए भी कई तारीखें तय
हो चुकी हैं, लेकिन अब तक जो कमाया है,
वह भी उल्लेखनीय है ।
कुल मिला कर ब्लोगिंग और नेट के ज़रिये अब तक सवा दो
लाख रूपये की प्राप्ति मुझे ऐसे लोगों से हुई है जो मेरे लिए
नितान्त नये थे...........सच पूछो तो ये सवा दो लाख रुपये मुझे
दस लाख से भी ज़्यादा लगते हैं क्योंकि ये मुझे घर बैठे, केवल
और केवल मेरी प्रस्तुति के आधार पर मिले हैं । तो हुए न
"आम के आम और गुठलियों के दाम"
ये सवा दो लाख रूपये मेरे लिए अनमोल हैं -
thanks google !
thanks blogger !
शुक्रिया ब्लोगवाणी !
आभार चिट्ठाजगत !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
18 comments:
आपको बहुत बहुत बधाई !!
वाह वाह… क्या बात है… बधाईयाँ
badhayi ho ji aapko
badhai ho.
badhai sir ji :)
वाह ! बधाई हो भाई जी !!
लोग माने या ना माने पर ब्लॉग व्यवसाय बढाने में बहुत सहायता करता है |
Jay ho bhai sahab
Dher sari shubhkamnaye.
आपको बहुत बहुत बधाई !!
बहुत-बहुत बधाई!
बधाइयाँ
badhai...aapki baat me dam hai. kamaai ka silsila idhar bhi shuroo ho gaya hai.
अलबेले बड़े भाई की हर बार अलबेली !!
बहुत बहुत बधाइयाँ ........वैसे यह तो पहला जाम है अभी तो शाम है !
बहुत बहुत बधाई.....कामना है कि ये यात्रा शीघ्र ही 2 लाख से 2 करोड का सफर तय करे.
अरे!...वाह...बहुत बढ़िया...
बधाई हो बधाई...
बधाई...
बहुत बहुत बधाई
बधाई के साथ शुभकामनायें ।
आपका परिश्रम रंग लाया है..आपकी लोकप्रियता में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती रहे यही कामना करती हूँ...
हृदय से आपको बधाई..
Post a Comment