अत्यन्त मनोहारी, ख़ुशनुमा और साहित्यिक थी चेन्नई में 14 सितम्बर
की वह अनूठी शाम जब वहां की प्रमुख हिन्दी सेवा संस्था " सत्यशीलता
ज्ञानालय " आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में न केवल
लोगों ने जी भर ठहाके लगाए, बल्कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवितायें भी
ख़ूब जम कर सुनी गईं ।
अब मैं ये कहूँ कि मैं वहां सर्वाधिक पसन्द किया गया तो ये नितान्त झूठ
होगा क्योंकि वहां तो सभी के सभी कवि और कवयित्री एक से बढ़ कर
एक साबित हुए और महफ़िल लगातार साहित्यिक शिखर को छूती चली
गई । निसन्देह उक्त संस्था के संस्थापक और प्रमुख संचालक अल्ताफ़
भाई के लिए मेरे मित्र कवि जगन्नाथ विश्व ने बहुत ही अच्छे कवियों की
टीम जुटाई थी ।
दर्शकों से खचाखच भरे चेन्नई के सर्वश्रेष्ठ सभागृह ' कामराज अरंगम '
में उस शाम जो भी उपस्थित था वह भूल नहीं पायेगा लम्बे समय तक
इस कवि सम्मेलन के शानदार अनुभव को...........बहुत जल्द इसकी
वीडियो मैं आप तक पहुंचाऊंगा ताकि आप भी घर बैठे आनन्द ले सकें
एक भव्य और सफल कवि-सम्मेलन का ।
जय हिन्दी !
जय हिन्द !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
11 years ago
4 comments:
पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि हिन्दी आज चैन्नेई भी ठाठ से पहुंच गई. सभी संबद्ध महानुभावों को साधुवाद.
बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
कुछ विडिओ भी दिखवाईये.
बहुत बढ़िया.... विडियो को इंतज़ार रहेगा...
Post a Comment