प्यारे दोस्तों !
बहुत से फोन और बहुत से इ मेल के ज़रिये जब अनेक लोगों ने ये
कहा कि वे भी "ग़ज़ल स्पर्धा " में भाग लेना चाहते हैं लेकिन न तो
उनके अपने ब्लॉग हैं और न ही वे मेरी वेब साईट पर रजिस्टर हो
सकते हैं क्योंकि उनके पास कम्प्यूटर नहीं होने के करण उन्हें सायबर
कैफे जा कर ये सब करना पड़ता है । लिहाज़ा मैंने विचार किया
और अब खुला निमन्त्रण है सभी को ................कोई भी ग़ज़लकार
अब इस स्पर्धा में भाग ले सकता है । न तो रजिस्टर होना ज़रूरी है
और न ही लिंक कोड लगाना ।
अभी तक हर प्रविष्टि को प्रकाशित किया जाता रहा है लेकिन अब
परिणाम की घोषणा के पहले किसी भी ग़ज़ल को प्रकाशित नहीं किया
जायेगा ।
एक और छूट :
पाठक अथवा शायर मित्र अपनी ग़ज़लें मुझे
albelakhatri@hasyahungama.com और
info@albelakhatri.com पर इ मेल करके भी भेज सकते हैं ।
तो अब जल्दी कीजिये,
आखरी दिन बचा है ...........कल परिणाम घोषित होगा ...भेजिए
अपनी रचना और बनिए विजेता सम्मान के भी और नगद रकम
1100 रूपये के भी ।
जिन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है उन्हें यह लिंक
देख लेना श्रेयस्कर होगा :
http://albelakhari.blogspot.com/2010/10/1100.html
शुभकामनाओं सहित,
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
4 comments:
ये हुई न बात. अभी घंटे भर में व्यंज़लिया ग़ज़ल भेजते हैं. :)
मैनें तो पोस्ट के कमेंट में ही गज़ल भेज दिया है ... मान्य है ना.
@एम वर्मा
जी
बिलकुल मान्य है
बल्कि यही तरीका है ......हा हा हा हा
धन्यवाद !
ye toh bahut achha hai
main bhi apni gazalen bhej rahi hoon
Post a Comment