नमस्कार मित्रो !
कल से एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य में जुटा हूँ । राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी के चित्र इकट्ठे करने में लगा हूँ । कोशिश कर रहा हूँ कि ज़्यादा
से ज़्यादा गांधीजी जमा कर सकूँ ।
इस पुनीत कार्य में आप सब भी, ख़ासकर गाँधीवादी विचार धारा के
लोग मेरी ख़ूब मदद कर सकते हैं । यह काम कोई मुश्किल भी नहीं है,
बस मजबूत इरादा और इच्छाशक्ति चाहिए.................
सो यदि आप मेरे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोगी होना
चाहते हैं तो आपके पास जितने भी गांधीजी हो, नीले, हरे या गुलाबी,
अर्थात सौ वाले, पाँच सौ वाले या हज़ार वाले, जल्द से जल्द मुझ
तक पहुंचाने की व्यवस्था करें । ये ऑफ़र केवल आज शाम सात बजे
तक खुली है । इसके बाद आपकी कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी ।
और हाँ चिल्लर वाले गांधीजी में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है ये ध्यान
रखें.........हा हा हा हा हा हा
www.albelakhatri.com
कल से एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य में जुटा हूँ । राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी के चित्र इकट्ठे करने में लगा हूँ । कोशिश कर रहा हूँ कि ज़्यादा
से ज़्यादा गांधीजी जमा कर सकूँ ।
इस पुनीत कार्य में आप सब भी, ख़ासकर गाँधीवादी विचार धारा के
लोग मेरी ख़ूब मदद कर सकते हैं । यह काम कोई मुश्किल भी नहीं है,
बस मजबूत इरादा और इच्छाशक्ति चाहिए.................
सो यदि आप मेरे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोगी होना
चाहते हैं तो आपके पास जितने भी गांधीजी हो, नीले, हरे या गुलाबी,
अर्थात सौ वाले, पाँच सौ वाले या हज़ार वाले, जल्द से जल्द मुझ
तक पहुंचाने की व्यवस्था करें । ये ऑफ़र केवल आज शाम सात बजे
तक खुली है । इसके बाद आपकी कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी ।
और हाँ चिल्लर वाले गांधीजी में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है ये ध्यान
रखें.........हा हा हा हा हा हा
www.albelakhatri.com
8 comments:
वाह!! क्या बात है!! इसी लिये सबसे ज्यादा गाँधी जी के ऐसे फोटो पूँजी पति और नेता लोग रखते है। वे भी आपकी तरह पक्के गाँधी भक्त हैं ना:))
हम तो आज ही गाँधी जी को बेच कर आये हैं। बदले मे दो वक्त की रोटी। गाँधी जी तो अब नेताओं के पास ही मिलेंगे हम गरीबों के पास कहाँ?। शुभकामनायें
ढाई ढाई सौ के दो चलेंगे जनाब ?
बहुत करारा तमाचा मारा आज आपने, मगर प्यार से .... बड़ा ही अहिंसक हास्य .. गांधी जी की स्टाइल वाला ... !
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
ब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा.
अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं:
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
इन मोटे मॊटे नेताओ को पकडो,आम जनता या ब्लांगरो के पास क्या मिलेगा?
....बहुत गंभीरता से ले कर बता रहे है कि...गांधीजी को कैसे भेजें?...वे तिजोरी में आराम फरमा रहे है!
ये भी खूब रही :)
काम तो बहुत अच्छा कर रहे हैं आप मगर मैं तो
चित्रों से अधिक चर्त्र-पूजा की ओर ही अपना ध्यान देता हूँ!
--
कामना करता हूँ कि आपको अपने काम में सफलता मिले!
Post a Comment