परमप्रिय शब्द साधक स्वजनों !
नमस्कार ।
लीजिये परिणाम घोषित कर रहा हूँ स्पर्धा क्रमांक 2 का जिसके लिए
सरस्वती वन्दना समेत आदि शक्ति दुर्गा माँ की वन्दनाएँ - धार्मिक
रचनाएँ आमन्त्रित की गई थीं । इस हेतु 3 दिन का समय दिया गया
था और द्वारा आयोजित इस स्पर्धा की सूचना भी विभिन्न पोस्ट द्वारा
बार-बार दी गई थी ।
मुझे ये बताते हुए आत्मिक हर्ष और उससे भी ज़्यादा गर्व की
अनुभूति है कि 25 हज़ार हिन्दी चिट्ठाकारों में से कुछ लोग ऐसे
रचनाकार भी हैं जो सांप्रदायिक वैमनस्यता, लैंगिक गुटबन्दी व
औरों के काम
में ज़बरदस्ती मीन मेख निकालने से दूर रह कर, केवल टाईमपास
ब्लोगिंग ही नहीं, बल्कि सतत सृजनशील रह कर हिन्दी चिट्ठाकारी
और साहित्य को समृद्ध भी कर रहे हैं । भले ही ऐसे लोगों की संख्या
उतनी ही है जितनी कि दुनिया में ईमानदारी बची है, लेकिन सवाल
संख्या का नहीं, सवाल परिणाम का है और परिणाम ये रहा दूसरी
स्पर्धा का कि कुल 5 लोगों से 11 रचनाएं प्राप्त हुईं ।
शाबास !!!!!!!! ये हुई न बात !
25 हज़ार चिट्ठे,
इनमें हज़ारों कवि/कवयित्री,
सरस्वती वन्दना की स्पर्धा,
तीन दिन का समय और 5 लोगों से 11 रचनाओं की प्राप्ति !
सर्वश्री डॉ रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने 5 स्वरचित रचनाओं के साथ
1000 पॉइंट्स, डॉ अरुणा कपूर ने 2 स्वरचित रचनाओं के साथ
400 पॉइंट्स, प्रेम फर्रुखाबादी ने 1 स्वरचित रचना के साथ २००
पॉइंट्स, दीपक 'मशाल' ने 1 स्वरचित रचना के साथ 200 पॉइंट्स
और जी के अवधिया ने अपने पूज्य पिता की 2 रचनाओं के साथ
200 पॉइंट्स प्राप्त करके इस स्पर्धा को सफल बनाया, सभी
सहभागियों को मेरा हार्दिक धन्यवाद ।
इनके अलावा सर्वश्री राज भाटिया, संगीता पुरी व कविता रावत
की सद्भावनापूर्ण शुभकामनात्मक टिप्पणियां भी प्राप्त हुईं ,
कृतज्ञ हूँ ।
आज के विजेता घोषित किये जाते हैं डॉ रूपचंद्र शास्त्री जी
................बधाई हो शास्त्री जी ! पुरस्कार की राशि रूपये 900
आपको 24 घंटे के भीतर घर बैठे प्राप्त हो जाएगी ।
________
_________
_________________आगामी स्पर्धा की घोषणा आज शाम
अगली पोस्ट में की जायेगी जिसके लिए समय और पुरस्कार राशि
दोनों में और वृद्धि करने की सोच रहा हूँ ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों
तक सूचना पहुँच सके और वे सम्मिलित हो सकें ।
अगली स्पर्धा "ग़ज़ल" की होगी....तो तैयार रखिये...अपनी ग़ज़लें ।
____________
______एक ख़ास निवेदन - मैं सभी ब्लोगर बन्धुओं से अनुरोध
करता हूँ कि नवोदित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में
उनके पंजीकरण के लिए बनाया गया
निम्नांकित लिंक कोड आप अपने अपने ब्लॉग पर अवश्य अवश्य
लगा लें ताकि अधिकाधिक प्रतिभाओं को इस महती काम की सूचना
मिल सके और वे सीधे सीधे पंजीकरण तक पहुँच सके । इस लिंक
का कोड आपको वेब साईट पर भी मिल जाएगा कृपया वहां से कॉपी
पेस्ट कर के अपने ब्लॉग पर लगालें
आप चाहें तो शास्त्री जी को बधाई भेज सकते हैं मैं अभी उन्हें इनामी
राशि भेज देता हूँ ..बाद में सुन्दर सा प्रमाण-पत्र भी प्रेषित किया
जाएगा ।
धन्यवाद,
-अलबेला खत्री
12 comments:
...बहुत बहुत बधाई डॉ.मयंक जी!....आपकी सभी रचनाएं बहुत अच्छी लगी!
शास्त्री जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई……………उन पर तो माँ सरस्वती की पूर्ण कृपा है और आगे भी बनी रहे।
बहुत बहुत बधाई शास्त्री जी .
शास्त्री जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाई……………उन पर तो माँ सरस्वती की पूर्ण कृपा है
वैसे आपका वो लिंक तो ओपन ही नही हो रहा ।पहले भी नही हो रहा था और अब भी तो हम तो ज्वाइन नही कर पाये।
बहुत बहुत बधाई शास्त्री जी ,,
शास्त्री जी को बहुत बहुत बधाई और आपको शुभकामनाऎँ!!!
सभी विजेताओं को बधाई ....
शास्त्री जी को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
आयोजकों को मेरी वन्दना पसन्द आईं!
--
लिखना सार्थक हुआ!
डा० रुप चन्द्र शास्त्री जी को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
5 लोगों से 11 रचनाएं !!!
(हम्म... इससे लगता है कि अधिकांश लोग या तो रचनाएं भेजना मुनासिब नहीं समझते या उन्हें आपके प्रयास का समुचित ज्ञान ही नहीं था ?)
शास्त्री जी को बधाई व आपको साधुवाद.
Post a Comment