Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

अरुंधती रॉय ने आखिर ऐसा क्या गलत कह दिया कि सब लोग लट्ठ लेकर उसके पीछे पड़ गये

कश्मीर मसले को लेकर अरुंधती रॉय ने अगर हिन्दुस्तान को

भूखा नंगा कहा है तो सच ही कहा है, इसमें ऐसा क्या गलत कह

दिया उसने कि सब लोग उसे हिकारत और लाहनत भेजने लगे



ये माना कि मैंने उसे आज तक कभी नग्नावस्था में नहीं देखा, आप

लोगों ने भी कभी उसे सड़क पर नंगी टहलते हुए और भूखो मरते हुए

नहीं देखा होगा परन्तु इस बात की क्या गारण्टी है कि उसने हमें

ऐसी अवस्था में नहीं देखा होगा....क्योंकि आजकल ऐसे चश्मे आने

लगे हैं जिन्हें आँखों पर लगालो तो सब दिखता है हो सकता है

उसने ऐसा कोई चश्मा लगा रखा हो ...............



अरे हम तो जन्मजात नंगे हैं, हमारे यहाँ तो बच्चा पैदा ही नंगा होता

है...और आदमी तो आदमी हमारे यहाँ तो पेड़ पौधे, जीव जंतु, यहाँ तक

कि साधू-सन्त तक नंगे होते हैं इसमें उसने झूठ क्या कहा है ?



झूठ तो तब होता जब वो हमें भूखा -नंगा के बजाय नंगा -भूखा

कहती...क्योंकि भूख के मारे कोई नंगा तो हो सकता है, ये कोई बड़ी

बात नहीं, लेकिन नंगा होने के बाद कोई भूखा रह जाये, इसकी

सम्भावना कतई नहीं है



नंगाई एक बहुत बड़ी नियामत है.........महात्मा गांधी जब तक सूटेड

बूटेड रहे, किसी ने उन्हें भाव नहीं दिया बल्कि उठा कर ट्रेन से बाहर

फेंक दिया लेकिन उसी बन्दे ने जब वस्त्र त्याग दिए...तो साधारण

आत्मा से महात्मा बन गये



अभी समय नहीं है, लेकिन मैं एक ऐसा आलेख लिखने की कोशिश

ज़रूर कर रहा हूँ जिससे ये सिद्ध हो जाएगा कि हिन्दुस्तान वाकई

भूखे-नंगे लोगों का देश है तब तक मेरी अरुंधती रॉय से विनम्र

विनती है कि

कभी फ़ुर्सत निकाल कर सूरत आओ और मुझसे मुलाकात करो...........



एक रात भूखे -नंगे रह कर उस आलेख को पूरा करेंगे और इसी ब्लॉग

पर छापेंगे भले ही टिप्पणियां ज़्यादा मिले , लेकिन पाठक बहुत

मिलेंगे ये मेरा आज़माया हुआ नुस्खा है


जय हिन्द !


arundhti roy, bhukha nanga hidustan,india, hasyakavi, albela khatri, kavi sammelan

6 comments:

राज भाटिय़ा October 31, 2010 at 10:49 PM  

जो विदेशियो के उतरे कपडे ओर झूठन खा कर अपने आप को उच्च समझे, अपने ही देशवासियो को ऎसा कहे उस का नाम भी नही सुनाना चाहता, पता नही आप लोग क्यो बार बार उसी के बारे लिख रहे हे.... लानत भेजे, क्योकि जो अपनी मां की नही हुयी वो किस की होगी?

Unknown October 31, 2010 at 11:04 PM  

@ राज भाटिया जी !
आप नितांत सत्य कह रहे हैं ..........मैं आपकी बात का पूर्ण समर्थन करता हूँ

योगेन्द्र मौदगिल November 1, 2010 at 10:15 AM  

raat ko to bhookha-nanga main bhi rahta hoon....vimarsh ke liye mera pata bhi de dena....

jai ho...

नीरज मुसाफ़िर November 1, 2010 at 10:22 AM  

अलबेला-मौदगिल की मस्त जोडी है।
दोनों ही भूखे नंगे।

RAVINDRA November 1, 2010 at 12:57 PM  

maza aa gaya
maza or aayega jab aap apna blog pura karenge
pratiksarat......

निर्मला कपिला November 1, 2010 at 6:37 PM  

राज भाटिया जी सही कह रहे हैं। आभार।

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive