सूरत: बीती रात सुरती रसियाओं के लिए ठहाके और मस्ती लेकर आई
और चौपाटी स्थित तारामोती हाल में हँसी के फूल खिला कर गुज़र गई.
अलबेला खत्री की नई व्यंग्य कृति 'हे हनुमान बचालो' के लोकार्पण
अवसर आयोजित इस सुहानी शाम में कलासेवक नरेश कापड़िया
को सारस्वत सम्मान से भी नवाज़ा गया .
लाफ़्टर फेम टीवी सितारे राजन श्रीवास्तव, विनोद कुमार, राहुल इंगले,
अलबेला खत्री व निओमी पंड्या दर्शकों को जी भर हंसाने में सफल रहे.
चिपके रहे . रचनाकार साहित्य संस्थान द्वारा आयोजित इस रंगारंग
हास्योत्सव में आयकर आयुक्त सुबचन राम, एडिशनल कलक्टर अजीत
खत्री, वरिष्ठ सी ए प्रदीप सिंघी, मुकेश खोर्डिया, अतुल तुलस्यान, संजीव
डालमिया समेत अनेक उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी व कलाप्रेमी
उपस्थित रहे.
3 comments:
अलबेला खत्री अंदर से कैसा इनसान है, अगर किसी को ढंग से समझना है तो एक बार सिर्फ एक बार 'हे हनुमान बचा लो' की सीडी को ज़रूर सुन ले...भ्रष्टाचार पर अन्ना की पूरी मुहिम एक तरफ और ये सीडी ए क तरफ...देश की सही तस्वीर दिखाने के लिए मेरी नज़र में ये सीडी भारी है...
जय हिंद...
खुशदीप जी,
आपके शब्दों ने बड़ी ऊर्जा और तसल्ली दी है . धन्यवाद.
कोलावेरी चल जाता है, चला दिया जाता है लेकिन देश की समस्याओं से जूझने का गीत पड़ा रह जाता है .........यही है ज़िन्दगी.
आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार १५ /५/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच पर की जायेगी |
Post a Comment