ठहाकों की एक शाम,
सिल्कसिटी के नाम
सूरत : आगामी शनिवार की शाम सूरत को ठहाकों का ज़बरदस्त
उपहार मिलने वाला है . रचनाकार साहित्य संस्थान द्वारा 12 मई
की शाम चौपाटी स्थित सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी के
तारा मोती ऑडिटोरियम में "ठहाकों की एक शाम- सिल्कसिटी
के नाम" आयोजित की है जिसमे दी ग्रेट इन्डियन लाफ्टर
चैलेन्ज के सुप्रसिद्ध हास्य सितारे राजन श्रीवास्तव,
विनोद कुमार और राजन इंगले के अलावा शेरो-शायरी की
मल्लिका शबीना अदीब भी अपनी प्रस्तुति देंगी. ठहाका नाईट
का रंगारंग संचालन सूरत निवासी लाफ़्टर चैम्पियन
अलबेला खत्री करेंगे.
इस अवसर पर श्री खत्री की नई ऑडियो सी डी "हे हनुमान
बचालो" का लोकार्पण होगा तथा शहर के जाने माने
कलाप्रेमी नरेश कापड़िया को उनकी अप्रतिम कला सेवा के
लिए सारस्वत सम्मान से अभिनंदित किया जायेगा जिसके
अंतर्गत उन्हें ग्यारह हज़ार रुपये नगद, सम्मान प्रतीक और
शाल-श्रीफल भेन्ट किये जायेंगे. समारोह की अध्यक्षता
आयकर आयुक्त मुंबई श्री सुबचन राम करेंगे जबकि मुख्य
अतिथि के रूप में एडिशनल कलक्टर सूरत श्री अजीत खत्री
तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री अतुल
तुलस्यान एवं श्री मुकेश अग्रवाल (खोर्डिया ) उपस्थित रहेंगे .
रचनाकार प्रवक्ता ने बताया कि गर्मी की इस भयंकर तपन में
यह कार्यक्रम एक ठंडी फुहार जैसा एहसास देगा .
जय हिन्द
2 comments:
EK AAMANTRAN...
akaltara ka manch lambe samay se aap jaise kala ko samarpit kalakar ki baat joh raha hai .
AASHA HAI AAP KABHI APANI HANSI KA KHAJANA
KHOLENGE YAHAN BASE LOGON KE LIYE .
zaroor ramakant singh ji,
jab bhi aap aadesh karenge, haazir ho jaaunga
Post a Comment