कवि सम्मेलन में कविता सुनते सुनते
एक आदमी मर गया
तो इल्ज़ाम
बेचारे कवि पर गया
अदालत में जज साहब ने
सुनील दत्त वाले अन्दाज़ में कहा -
कविराज !
तुम्हारी कविता सुन कर मर गया सेठ शोभराज
अब तुम्हारी भी पुंगी बजा दी जायेगी
जानते हो,
धारा 304 के तहत सज़ा दी जाएगी
तुम्हें अपनी सफ़ाई में कुछ कहना है तो बोलो
कवि बोला - हुज़ूर, मेरे बन्धन खोलो...
क्योंकि मैं अपने हुनर को पूरी तरह आज़माना चाहता हूँ
जिस कविता को आधी सुन कर ये सेठ मर गया
वो पूरी की पूरी कविता पार्लियामेंट में सुनाना चाहता हूँ
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
8 comments:
जिस कविता को आधी सुन कर ये सेठ मर गया
वो पूरी की पूरी कविता पार्लियामेंट में सुनाना चाहता हूँ
अरे जल्दी से इसे भेज दो भाई,मेरी तरफ़ से बहुत बडा इनाम
हा हा हा .. उसे छोड दिया जाना चाहिए !!
कवि को मौका दिया जाना चाहिए इस मंगल कार्य के लिए.
बहुत बढ़िया...दूर तक मार करता कटाक्ष
अरे भई आज़ाद करो इस कवि को ......................
jaldi bhejo is kavi ko Parliyment main .........
अरे वाह!
क्या कह दिया जनाब!
--
कितनों के तो तोते ही उड़ जायेंगे!
वाह कविराज वाह।
Post a Comment