आज इस विराट हिन्दी ब्लॉग जगत के अलावा फेस बुक पर ,
इ मेल पर और फोन पर जिन महानुभावों ने मुझे मेरे जन्मदिन
की शुभकामनायें और बधाइयां दे कर मेरा दिन ख़ुशनुमा बनाया
है उन सभी के प्रति मैं अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ , आभार
प्रकट करता हूँ और बड़े प्रसन्न हृदय से सभी के उदगार स्वीकार
करता हूँ ।
900 से भी ज़्यादा sms मिले हैं अब तक इसलिए सबका नाम
उल्लेखित करना उचित नहीं है, लेकिन एक बात की सचमुच मुझे
ख़ुशी है कि दुनिया भर से हिन्दी और हिन्दी हास्य प्रेमियों ने मुझे
आज अपना आशीर्वाद दिया है । आज बी एस पाबला जी का ब्लॉग भी
मेरे लिए शुभचिन्तन की ध्वजा ले कर खड़ा है जिस पर अभी तक
दो दर्जन लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं ।
मित्रो !
आपने मुझे अप्रतिम उपहार दिया है स्नेह का तो मेरा भी फ़र्ज़ बनता
है कि मैं आपका मुँह मीठा कराऊं - तो लीजिये............प्रतीक रूप में
आप सब को हाज़िर नाजिर मानते हुए मैं ये पाँच रसगुल्ले, दो
लड्डू और चार काजू कतली के साथ साथ दो तीन बादाम रोल
भी आपकी ओर से खा लेता हूँ ताकि सबका मुँह मीठा हो जाये
...........इसके बाद एक और सौगात आप को आज के दिन देना
चाहता हूँ, शायद आपको पसन्द आये :
मैं अलबेला खत्री सुपुत्र भगवानदास खत्री उम्र 46 वर्ष, निवासी
सूरत आपको आज ये वचन देता हूँ कि आज के बाद मैं अपनी
लेखनी से और अपनी वाणी से किसी का दिल नहीं दुखाऊंगा ।
भले ही कोई मुझे कितना भी प्रेरित करे अथवा विवश करे, मैं जान
बूझ कर किसी भी नारी अथवा पुरूष अथवा बेनामी का शब्दों की
कारीगरी से मज़ाक तब तक नहीं उड़ाऊंगा जब तक कि बात
बर्दाश्त के बाहर न हो जाये......... ।
रही बात मेरे लेखन में कभी कभी अश्लीलता के प्रयोग की, तो वो
भी छोड़ दूंगा, लेकिन धीरे-धीरे.......अभी उसमे समय लगेगा ।
क्योंकि हिन्दी ब्लॉग जगत को अभी उन शब्दों के प्रयोग की बड़ी
ज़रूरत है जो मैं कभी-कभी प्रयोग करता हूँ । पाठक खींचने के लिए
और अधिकाधिक लोगों से सरोकार बनाने के लिए यदि मुझे
कभी कभी लाचारीवश कोई गरमागरम आलेख लिखना पड़े तो
आप निभा लेना, गुस्सा मत करना क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरी
दूकान से कोई भी ग्राहक खाली हाथ लौटे.........अगरबत्ती से लेकर
कण्डोम तक हर वस्तु जैसे एक ही दूकान पर मिल जाती है इसी
प्रकार मेरे विभिन्न ब्लॉग भी आपकी हर प्रकार से सेवा करते
रहेंगे, ये मेरा वादा है ।
हाँ ज़बरदस्ती का नंगापन, गंदापन और बेहूदापन न तो मैंने कभी
किया है और न ही आगे कभी करूँगा । इसका भरोसा दिलाता हूँ ।
आपका एहसानमन्द
आपका विनम्र साथी,
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
18 comments:
जय हो
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
दुनिया में आए है तो जीना जरुरी है
काटना छोड़ भी दें,फ़ुफ़कार जरुरी है।
हा हा हा बधाई हो,
हमारी मिठाई भी खुद खाए जा रहे हो भाई जी।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,भाई जी।
जन्म दिन की बहुत शुभकामना! भैया ऐसी झूठी मिठाई तो हमने कभी नहीं खाई!
आपके लिए चार लाइने.....
दुःख अजनबी की तरह
मुह मोड़ कर चल दे
हर मोड़ पर
खुशियों से मुलाकात हो!
HAPPY B'DAY 2 U
भाईसाहब जन्म दिवस की खूब खूब शुभकामनाये...!
Albela ji
Wishing you Many Many Happy Returns of the Day. i wish you live Long, and help people Changing their lives
Loves to you
Dharam
जन्म दिन की बहुत शुभकामना.nice
रसगुल्ले कहां हैं साहब?
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!
बहुत ही सुन्दर संकल्प लिया है आपने!
आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!!!
जन्मदिन पर शुभकामनायें कबूल करिए ...मिठाई तो खिलाओगे नहीं ! खैर
ईमानदारी से किये गए वायदे याद रखना !
बहुत ही सुन्दर संकल्प व विचार ,आप हमेशा खुश रहें और ब्लॉग पर अपने अच्छे विचार लिखते रहें यही हमारी दुआ है ...
क्या बात है :-)
Thanks.. :)
aaj jitana samay ek tippani bhejane me laga utani der me to mai khud aapke paas pahuch jaataa :-)
jai ho baabaa BSNL ki
आदरणीय खत्री साहब,आपकी सौगात में बस एक बात अच्छी नही लगी जो आपने लिखा है कि "पाठक खींचने के लिए और अधिकाधिक लोगों से सरोकार बनाने के लिए यदि मुझे कभी कभी लाचारीवश कोई गरमागरम आलेख लिखना पड़े" … कही आप "अगरबत्ती से लेकर कण्डोम तक " बेचने के चक्कर में एक से ज्यादा नाव पर पैर रखने की तो नहीं सोच रहे ? खत्री साहब, आप पाठाकों की सखंया पर मत जाओं, बस उम्मीद करों जो भी प्रंशसक मिलें अच्छी विचार धारा के मिलें, अच्छे पाठकों की अभी भी कमी नहीं है!
आपका शुभचिंतक..
आपके मिठाई खाते ही हमारा भी मुंह मीठा हो गया है :)
एक बार फिर बधाइयाँ व शुभकामनाएँ
आज मैं एक बार फ़िर अभिभूत हो गया हूं
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Post a Comment