Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

पहले दर्द हुआ है पैदा, पीछे मर्द हुआ है

आज एक मुक्तक प्रस्तुत कर रहा हूँ..........जिसे मैं अक्सर अपने

कवि-सम्मेलनीय मंच संचालन के दौरान काम में लेता हूँ । ये नहीं

पता कि इसका रचयिता कौन है लेकिन मुझे यह बड़ा प्रिय है ।

आप भी आनन्द लें इसका :



दर्द दर्द क्यों चीख चीख कर चेहरा ज़र्द हुआ है

दर्द हमेशा से ही मानव का हमदर्द हुआ है

मेरी अगर न मानो, अपनी माँ से जा कर पूछो

पहले दर्द हुआ है पैदा, पीछे मर्द हुआ है

6 comments:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' July 22, 2010 at 9:00 PM  

आपने तो सारी पोल खोल कर रख दी!
--
मेरा तो आब एक सप्ताह के अवकाश के बाद ही नेट पर आना होगा!

दिनेशराय द्विवेदी July 23, 2010 at 7:50 AM  

जन्मदिन मुबारक हो!

शिवम् मिश्रा July 23, 2010 at 9:49 AM  

जन्मदिन मुबारक हो!
एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं |
आपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं |

समय चक्र July 24, 2010 at 5:00 PM  

पहले मुर्गी हुई की अंडा
कै
पहले दर्द हुआ फिर मर्द हुआ
मै तो कहता हूँ भैय्या
पहले मर्द हुआ फिर दर्द हुआ
फिर लोगों में चै चै
शुरू हो जाती है
पहले दर्द फिर मर्द
पहले मर्द फिर दर्द
हा हा हा हा

जन्मदिन मुबारक हो

dev August 2, 2010 at 3:08 PM  

अगर दर्द के बाद मर्द (लडका ) पैदा होता है तो वो दर्द भी माँ खुशी-खुशी सहन कर लेती है !

Web Designer Bahrain July 25, 2011 at 4:07 PM  

Thanks for sharing the Sayari.I like them.They are really very nice.

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive