माननीय नामाकूल और वाहियात रेल मन्त्री ममता बनर्जी जी,
सादर लाहनत मलामत !
आशा है आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ा होगा कल की रेल दुर्घटना में
मरने वालों के परिवारजन की चीत्कारों से.........क्योंकि आप जिस
मिट्टी की बनी हैं उसमे ब्रह्मा जी ने बेशर्मी और निर्ममता का
सीमेन्ट मिक्स कर रखा था सो ये उम्मीद करना बेकार है कि
आप द्रवित हुई होंगी और भविष्य में ऐसी कोई विभीषिका न हो
इसका कुछ जतन किया होगा लेकिन एक निवेदन करना है
आपसे.............हो सके तो कृपया इस पर अमल करें ।
अगली बार जब आप रेल बजट पेश करें तो कृपया इन तथ्यों का
उल्लेख अवश्य करें ताकि पब्लिक इसके लिए पहले से ही
मूड बना कर तैयार रहे ।
# आपके कार्यकाल में रेल दुखान्तिकाओं में मृतकों की संख्या :
१ इस महीने में इतने
२ इस महीने में इतने
३ इस महीने में इतने
कुल इतने और चालू वर्ष का निर्धारित लक्ष्य
www.albelakhatri.com
7 comments:
बिलकुल सही कहा बड़े भाई ! यह ममता वह ममता नहीं रही !!
ऐसे माहौल में यात्रा करना भी भयावह लगता है .. भाग्य भरोसे ही वापस लौटते हैं हम !!
लालू कॊ बना दो फ़िर से
बहुत ही सीधी-सपाट और खरी बात कही है, आपने अपने पत्र में!
एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
पिछले उन्नीस वर्षों से एक दैनिक रेलयात्री होने के अनुभव से मैं तो यही कहूंगा जी "लालू इज द बेस्ट"
ममता तो जिस दिन से रेलमंत्री बनी है उस दिन से आज तक शायद ही कोई दुर्घटना ना हुई हो। इनको तो जितनी लानतें भेजी जायें कम ही है।
प्रणाम
albelaji aap bahot hi pragti kare and apne brahmkshtri samaj ka name itni unchai pe le jaye ki log dhirubhai ambani group ko har bat pe yad karte hai aise hi apne samajke sabhi badhuo ko yad kare har labo pe ho albelaji khatri ka name all the best dear from prakash.khatri swati beej gujarat devkishanji.vaktaji.and sona.
Post a Comment