Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

प्रधानमन्त्री जी ! और कितनों की जान लेनी बाकी है अभी......




मैं बहुत कम रोता हूँ...........

रोने के मामले में बहुत दरिद्र हूँ.........

लोग ही नहीं, घर वाले भी मुझे पत्थरदिल कहते हैं, परन्तु आज मैं

बहुत रोया..... रुला रुला दिया एक माँ के दुःख ने ......उस माँ के दुःख

ने जिस के बच्चे को सिर्फ़ इसलिए प्राण गंवाने पड़े क्योंकि शहर में

प्रधानमन्त्री साहब आये हुए थे


जैसा कि मैंने एक चैनल पर देखा - कानपुर शहर में अमन नाम का

एक बालक लोहे का गेट गिरने से उसकी चपेट में आकर, बुरी तरह

घायल हो गया ज़िन्दगी और मौत के बीच झूलते उस बच्चे को माँ-

बाप तुरन्त अस्पताल लेजाने लगे लेकिन रास्ते में पुलिस वालों ने

उन्हें इसलिए रोक दिया क्योंकि वहां से प्रधानमन्त्री का काफ़िला

गुजरने वाला था बच्चे के पिता ने बहुत विनय की, घायल बालक

भी दिखाया, परन्तु पुलिस ने उन्हें जाने दिया जबकि उस समय

प्रधान मन्त्री उस जगह से कमसे कम आधा किलोमीटर दूर थे.........

इस बाधा में फंसा बच्चा अस्पताल पहुँचने में कम से कम आधा

घंटा लेट हो गया और जब पहुंचा तो डाक्टर ने सिर्फ़ इतना कहा -

"
काश ! आप इस बालक को पाँच मिनट पहले ले आते........अब तो

बच्चा इस दुनिया में नहीं रहा "


ओह !

हे मेरे भगवान् !

बिजली टूट पड़ी ................माँ- बाप पर


मैं पूछना चाहता हूँ कानपुर की पुलिस से कि यदि वह घायल बालक

एक साधारण नागरिक के बजाय आपके शहर के किसी बड़े पुलिस

अधिकारी, किसी प्रशासनिक अधिकारी या किसी राजनैतिक शख्स

का बेटा होता तो भी क्या आप उसे यों ही रोक देते..............?


आपके फ़रिश्ते भी नहीं रोक सकते थे, लेकिन इस मामले में बच्चा

चूँकि साधारण नागरिक का था .............सो आपका तो मन पसीजा

और ही आपको कोई डर था


वैसे दुर्भाग्यपूर्ण संयोग ये है कि जब से मनमोहनसिंह जी प्रधानमन्त्री

बने हैं, ऐसी बहुत सी मासूम जानें इसी कारण गई हैं शहर बदल जाते

हैं, मरने वालों के नाम बदल जाते हैं ..लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती


कहिये प्रधानमन्त्री जी ! और कितनों की जान लेनी बाकी है अभी ?



















www.albelakhatri.com

7 comments:

राजीव तनेजा July 9, 2010 at 10:35 PM  

दुखद

ब्लॉ.ललित शर्मा July 9, 2010 at 11:15 PM  

अफ़सोस जनक

subhash Bhadauria July 9, 2010 at 11:25 PM  

दादा अत्यंत भावुक औरों को हँसी बाँटने वाले चुपचाप ग़म पीने वाले शख़्शियत के मालिक हैं आप एक बच्चे के लिए रो-रो के हलकान हो रहे हैं वहाँ मुर्दों के ढेर पर सियासत हो रही है.
दादा दुष्यन्त कुमार की याद दिला दिए-
ज़रा सा तौर तरीकों में हेर फरे करो,
तुम्हारे हाथ में कालर हो आस्तीन नहीं.
कालर पकड़ो साहब ये नामी गिरामी रोने धोने से नहीं मानने वाले.

संगीता पुरी July 10, 2010 at 12:00 AM  

आज की व्‍यवस्‍था में लोग तो भाग्‍य भरोसे जी रहे हैं !!

Jandunia July 10, 2010 at 12:23 AM  

शानदार पोस्ट

शिवम् मिश्रा July 10, 2010 at 8:25 AM  

बेहद दुखद !

इष्ट देव सांकृत्यायन July 10, 2010 at 2:04 PM  

जबसे से ये वाले प्रधानमंत्री जी आए हैं तबसे पूरा देश मरे ही जा रहा है. महंगाई की मार से. विदेशी ख़ासकर अमेरिकी दबाव की मार से, बेकारी की मार से........ अरे कौन-कौन सी मार गिनाएं यार...!

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive