Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

विवाह को विवाह नहीं, आडम्बर बता रहे हैं..... बापू ! ये तो आप ज़ुल्म ढा रहे हैं

परम पूज्य,

प्रातः स्मरणीय,

अनुकरणीय,

वगैरह वगैरह महात्मा गांधी जी !

प्रणाम


यों तो लोगों की देखा देखी और लोकलाज वश मैं भी आपका बहुत

सम्मान करता हूँ आपको राष्ट्रपिता मानता हूँ , साबरमती का सन्त

कहने में भी आपत्ति व्यक्त नहीं करता और तो और गांधी चौक पर

खड़े आपके पुतले पर कबूतर्स और कौएज़ जब
सामूहिक रूप से

दो नम्बर करते हैं तो मुझे शर्म भी आती है, लेकिन इसका मतलब

ये नहीं कि मैं आपका अन्धभक्त हूँ...............


आपकी ये बात मुझे गले नहीं उतर रही है :



" आज हम जिसे विवाह कहते हैं वह विवाह नहीं,

उसका आडम्बर है जिसे हम भोग कहते हैं वह भ्रष्टाचार है "



हम तो विवाह को एक पवित्र और जनम जनम का सम्बन्ध मान कर

पता नहीं क्या क्या झेल रहे हैं

और आप हमारे साथ ऐसा खेल खेल रहे हैं

कि विवाह को विवाह नहीं, आडम्बर बता रहे हैं

बापू ! ये तो आप ज़ुल्म ढा रहे हैं


और वो कौन सा भोग है जिसे आप भ्रष्टाचार बता रहे हैं ?

मैं समझ नहीं पाया अभी तक

लेकिन एक बात तय है कि अगर मैं कभी मर गया

हालाँकि लगता नहीं कि मैं कभी मरूँगा -

क्योंकि मरते वो हैं जो जीवित होते हैं

यहाँ तो पैदाईशी " साधो ये मुर्दों का गाँव " है

लेकिन बाइदेवे यदि मर गया तो आपसे पूछूँगा ज़रूर कि बापू !

आपने ऐसा क्यों कहा ?

जवाब तैयार रखना

राम राम

-अलबेला खत्री


rajbhasha, hindi, kavita, hasyakavi, kavi sammelan, albelakhatri.com,poetry, fun










www.albelakhatri.com

4 comments:

निर्मला कपिला July 8, 2010 at 7:28 PM  

ओह तो बापू को भी नही बख्शेंगे आप? शुभकामनायें

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' July 8, 2010 at 8:16 PM  

इस तार्किक पोस्ट के लिए आभार!

राज भाटिय़ा July 8, 2010 at 9:58 PM  

बकरी पाल लो जी:)

Prem Farukhabadi July 9, 2010 at 6:47 AM  

kavi to kavi hai. jab bechaini hoti to kuchh kahne ko dil karta hai.kavi ko apni bechaini kahni hi chahiye tabhi sakoon milta hiai.

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive