होंटों से लगायी रहती है ,ऊँगली में दबाई रहती है
हम सिगरेट के आदी हैं
हम सिगरेट के आदी हैं , हर दम सुलगाई रहती है
सुट्टा जो हमारा होता है
वो देखन वारा होता है
जब छोड़ते हैं हम बाहर तो
धुंए का गुब्बारा होता है ,धुंए का गुब्बारा होता है
दाँतों पे हमेशा पीलापन
आँखों में ललाई रहती है
हम सिगरेट ..................................................................
कुछ लोग जो ज़्यादा ठांसते हैं
वो जब देखो तब खांसते हैं
पग कांपते हैं, हाथ कांपते हैं
साँस लेते हुए भी हाँफते हैं , साँस लेते हुए भी हाँफते हैं
सीने में दमे की बीमारी
हाथों में दवाई रहती है
हम सिगरेट ...................................................................
सस्ती का भी स्वाद लिया हमने
मंहगी को भी अपनाया हमने
तन फूँक तमाशा देखा है
क्या इसके सिवा पाया हमने, क्या इसके सिवा पाया हमने
साँसों में ऐसी दुर्गन्ध कि
दूर दूर लुगाई रहती है
हम सिगरेट ......................................................................
____________>>>>>>तम्बाकू विरोधी दिवस <<<<<<<<<_____________-
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
3 comments:
सिगरेट के नुकसान भी गिना दिये, बहुत खूब।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
bhai waah achchhe rog ginaye
मस्त पैरोड़ी बना दी तम्बाकू विरोधी दिवस पर!!
Post a Comment