बुरा-भला कह रहे शमा को कुछ पागल परवाने लोग
बन्द किवाड़ों को कर बैठे, घर घुस कर मर्दाने लोग
पानी बिकने लगा यहाँ पर,कसर हवा की बाकी है
भटक-भटक कर ढूंढ रहे हैं गेहूं के दो दाने लोग
और पिलाओ दूध साँप को , डसने पर क्यों रोते हो?
कहना माना नहीं हमारा , देते हैं यों ताने लोग
कैसा है ये चलन वक़्त का ,समझ नहीं कुछ आता है
अन्धों में राजा बन बैठे, आज यहाँ कुछ काने लोग
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
15 comments:
वाह बहुत सुन्दर शुभकामनायें
बहुत सुन्दर !
अन्धो में राजा बन बैठे, सबके सब काने लोग !
जिस देश में पानी पिलाना पुण्य का काम समझा जाता था वहीं आज पानी बिक रहा है। सच है हवा बिकने की ही तो कसर बाकी है।
"बुरा-भला कह रहे शमा को कुछ पागल परवाने लोग
बन्द किवाड़ों को कर बैठे, घर घुस कर मर्दाने लोग
पानी बिकने लगा यहाँ पर,कसर हवा की बाकी है
भटक-भटक कर ढूंढ रहे हैं गेहूं के दो दाने लोग
और पिलाओ दूध साँप को , डसने पर क्यों रोते हो?
कहना माना नहीं हमारा , देते हैं यों ताने लोग
कैसा है ये चलन वक़्त का ,समझ नहीं कुछ आता है
अन्धों में राजा बन बैठे, आज यहाँ कुछ काने लोग"
क्या कहेने गुरु बहुत बढ़िया !!
वैसे पहली ही लाइन में मेरा जिक्र करने का शुक्रिया | :)
बहुत खुब कहा आपने
बहुत खूब!!
बहुत सुन्दर भाव
मौजू
Andhe rajaon ki bharmaar hai hamare desh mein. Bahut achhi lagi.
Badhi sweekaren.
Andhon mein Raja bane hain kuch log. Bahut achha kaha aapne. Yahi to dikhata hai aaj.
Badhai
बहुत खूब ...
पढ़कर मन गदगद हो गया।
हसरतें थीं कल बिहारी सी हमारी
आज दिल की आरजू मीर सी क्यों है
वाह ...इस 'बिहारी' ने तो चार चाँद लगा दिए ..... !!
उनके आते ही सुकूं था लौट आता
सामने वो हैं तो शब शमशीर सी क्यूँ है .....
सुभानाल्लाह .....क्या बात है .....!!
और ये भी लाजवाब....
हमपे लेकिन अब तलक जंजीर सी क्यूँ है ....
अलबेला जी इधर कई दिनों से आना न हो सका तो आप गज़ब दते रहे .....???
बहुत-बहुत-बहुत अच्छी रचना. बधाई.
जारी रहें.
----
दोस्ती पर उठे हैं कई सवाल- क्या आप किसी के दोस्त नहीं? पधारें- (FWB) [बहस] [उल्टा तीर]
bahut achhi gjal
वाह अलबेला भाई...
आप तो बिल्कुल रवानी में हो ..एक से एक उम्दा और बढिया ..
Post a Comment