आग जो लगाओगे
आज़ादी के लिबास में तो
देश के शहीदों का सन्देश जल जाएगा
आग यदि धरमों के
नाम पे लगाओगे तो
शिव जल जाएगा,गणेश जल जाएगा
दादू पलटू का उपदेश
जल जाएगा रे
पिता दशमेश का आदेश जल जाएगा
और मत आग अब
घर को लगाओ बन्धु
वरना हमारा सारा देश जल जाएगा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
11 comments:
अलबेला जी, अत्यंत सार्थक एवं उचित बात साधू!
बहुर ही सार्थक व लाजवाब रचना,।
बहुत ही सुन्दर रचना!
बहुत बढ़िया सीख दी है आपने ! शायद कुछ मानसिक बीमार व्यक्ति आपका यह सन्देश पढ़कर सुधर जाये |
"आग जो लगाओगे
आज़ादी के लिबास में तो
देश के शहीदों का सन्देश जल जाएगा
आग यदि धरमों के
नाम पे लगाओगे तो
शिव जल जाएगा,गणेश जल जाएगा
दादू पलटू का उपदेश
जल जाएगा रे
पिता दशमेश का आदेश जल जाएगा
और मत आग अब
घर को लगाओ बन्धु
वरना हमारा सारा देश जल जाएगा !"
बहुत ही सुन्दर रचना!
समझदार को तो ईशारा ही काफ़ी है लेकिन जो नासमझे उन्हे कैसे समझाईयेगा अलबेला भैया जी।
ाउर मत आग अब देश को लगओ रे बन्धू वर्ना ये देश जल जायेगा बहुत सुन्दर शुभकामनायें
बहुत बढिया रचना है।बधाई।
जैसे-जैसे लोगों को नेता है बनाया हमने
अगर यही बने रहे तो
लगानी ही नहीं, ऐसे ही सारा देश जल जाएगा.
और मत आग अब
घर को लगाओ बन्धु
वरना हमारा सारा देश जल जाएगा
बहुत बढ़िया खत्री जी।
हरेक देशभक्त की यही पुकार है।
सुन्दर और सार्थक संदेश देती रचना । आभार
Post a Comment