प्यारे ब्लोगर मित्रो !
नमस्कार एवं नव वर्ष अभिनन्दन।
मुझे ये बताते हुए बड़ा आनन्द है कि आगामी 24-25 अप्रेल
2010 को सूरत में एक विराट सांस्कृतिक समारोह में वर्ष
2009 के लिए हिन्दी ब्लॉग जगत की दो ऐसी हस्तियों को
वार्षिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी
रचनाओं और टिप्पणियों से हिन्दी ब्लोगिंग को आगे बढ़ाया
तथा लोकप्रिय बनाया ।
इस सन्दर्भ में पहला सम्मान उस सक्रिय ब्लोगर को भेन्ट
किया जाएगा जिसने वर्ष भर अपनी लेखनी चलाई और
सार्थक लेखन किया ।
सम्मान्य ब्लोगर को रूपये 25 हज़ार नकद, सम्मान-पत्र एवं
शाल-श्रीफल भेन्ट किये जायेंगे ।
सम्मान के लिए कोई निर्णायक मण्डल नहीं होगा, न ही किसी के
वरिष्ठ-कनिष्ठ होने का पूर्वाग्रह रखा जाएगा । इसका पूरा निर्णय
आप सब के हाथों में होगा । आपका मत ही निर्णय करेगा कि वह
सम्मानित ब्लोगर कौन होगा ?
यहाँ प्रथम सम्मान के लिए 10 सम्भावित नामों की सूची दी जा
रही है । इनमें से किसी एक को आपने चुनना है । निर्णय कम से
कम 100 मतों के आधार पर होगा । अर्थात सौ में से सर्वाधिक
मत जिस नाम के पक्ष में जायेंगे, उसी को सम्मानित घोषित
किया जाएगा । सम्भावित नाम हैं :
1 अजित वडनेरकर
2 अविनाश वाचस्पति
3 आशीष खण्डेलवाल
4 काजल कुमार
5 जी के अवधिया
6 निर्मला कपिला
7 पं डी के शर्मा वत्स
8 राज भाटिया
9 संगीता पुरी
10 प्राण शर्मा
द्वितीय सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने
सतत सक्रिय रह कर अपनी टिप्पणियों से उम्दा लेखन को
प्रोत्साहित किया ।
इसके तहत रूपये 11 हज़ार नकद, सम्मान-पत्र एवं
शाल-श्रीफल भेन्ट किये जायेंगे ।
इस श्रेणी के लिए भी दस सम्भावित नाम यहाँ दिये जा रहे हैं
जिनमें से एक को आपने चुनना है । चुनाव प्रक्रिया दोनों स्तर
एक जैसी है । टिप्पणीकार सम्मान के सम्भावित नाम हैं :
1 समीरलाल समीर
२ ताऊ रामपुरिया
3 डॉ टी एस दराल
4 पी सी गोदियाल
5 राजीव तनेजा
6 मिथिलेश दूबे
7 महफूज़ अली
8 स्वप्न मंजूषा शैल 'अदा'
9 श्यामल सुमन
10 परमजीत बाली
तो जल्दी से अपना मानस बना लीजिये....
आपका मत कीमती है । सोच,समझ कर बिना किसी
सद्भाव अथवा दुर्भाव के, तटस्थ होकर मत दें ।
अपना मत रजिस्टर करने के लिए आपको
www.albelakhatri.com
पर आना होगा जहा निर्धारित स्थान पर आपको यह
प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
मतदान का सिलसिला कल यानी 2 जनवरी शाम 8 बजे
से शुरू होकर 10 जनवरी शाम 8 बजे तक चलेगा ।
विनम्र निवेदन : इस हेतु कम से कम 100 मतों की ज़रूरत
पड़ेगी, अधिक जितना हो, उतना अच्छा ........
मतदान आज से इसलिए शुरू नहीं किया गया है कि यदि आप
अपनी ओर से कोई संशोधन या सुझाव देना चाहते हैं तो ज़रूर
दीजिये, उस पर विचार के बाद ही कल से वोटिंग आरम्भ होगी ।
विशेष : इस भव्य अवसर पर ब्लोगवाणी और चिट्ठाजगत के
अप्रतिम योगदान का विशिष्ट सम्मान करने की प्रक्रिया में
दोनों समूहों के संचालकश्री का सारस्वत सम्मान किया जाएगा ।
आपके सहयोग की अपेक्षा में,
सधन्यवाद,
स्वगातातुर
- अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
0 comments:
Post a Comment