Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

सर्वाधिक दुखी वह है जिसकी पत्नी दुष्ट हो




संसार के दुखियों में


पहला दुखी निर्धन है,


उससे अधिक दुखी वह है


जिसे किसी का ऋण चुकाना हो


इन दोनों से अधिक दुखी वह है


जो सदा रोगी रहता है


और सर्वाधिक दुखी वह है


जिसकी पत्नी दुष्ट हो




ऐसा मैंने नहीं


महात्मा विदुरजी ने कहा है


क्या उन्होंने भी सबसे बड़ा दुःख सहा है ?




ना भाई ना !


उनकी पत्नी तो बहुत महान थी


ममतावान, श्रद्धावान, भक्तिवान थी



वे तो उनके लिए कह रहे हैं


जो इस दुःख को सह रहे हैं



इससे ये सिद्ध होता है


कि हज़ारों साल पहले भी लोग


हैरान रहते थे


और शादी के बाद

परेशान रहते थे....हा हा हा हा


###

माँ,बहन,पत्नी को दिखा दी गई है

उन्हें आपत्ति नहीं है

-
अलबेला खत्री



8 comments:

विनोद कुमार पांडेय January 4, 2010 at 8:44 AM  

भगवान ना करें फिर ऐसी दुख किसी के उपर आए...बढ़िया ज्ञान अलबेला जी धन्यवाद!!

राजीव तनेजा January 4, 2010 at 8:51 AM  

ये जानकर आश्चर्य भी हुआ और तसल्ली भी हुई हमारी तरह हमारे पुरखे भी पत्नि पीड़ित थे

Unknown January 4, 2010 at 8:54 AM  

शादी वो लड्डू है जिस जो खाये वो पछताये और जो न खाये वो भी पछताये!

पी.सी.गोदियाल "परचेत" January 4, 2010 at 10:14 AM  

एकदम गलत, मैं सही कह रहा हूँ विस्वास न हो तो मुझे ही देखलो ! :)

Anonymous January 4, 2010 at 10:15 AM  

प्रमाणपत्र बढ़िया है

बी एस पाबला

निर्मला कपिला January 4, 2010 at 10:34 AM  

भाभी जी से मिल कर बताती हूँ।

Mohinder56 January 4, 2010 at 10:59 AM  

अलबेला जी... क्या भाभी जी को आपके ब्लोग का एडरस मालूम है...
हा हा

vedvyathit January 6, 2010 at 2:17 PM  

ve bde saubhagya shali hain
jin ki dusht ghrvali hain
esi ptni hrek ko nhi milti hai
jin ko milti ahi is men
un ki kya glti hai
glti auro ki hai
jise vo jivn bhr bhugtata hai
ro ek tatha kthit achhi ptni ko trsta hai
vaise yh us ki mhan bhol hai
kyon ki ek achchhi ptni dhoondhna
bhut bhari bhool hai
ydi mil bhi gi
to bhut pchhtayenge
khin or aankh ldane se vnchit rh jayenge
dr/ vedvyathit@gmail.com

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive