प्यारे ब्लोगर मित्रो !
नमस्कार एवं नव वर्ष अभिनन्दन।
मुझे ये बताते हुए बड़ा आनन्द है कि आगामी 24-25 अप्रेल
2010 को सूरत में एक विराट सांस्कृतिक समारोह में वर्ष
2009 के लिए हिन्दी ब्लॉग जगत की दो ऐसी हस्तियों को
वार्षिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी
रचनाओं और टिप्पणियों से हिन्दी ब्लोगिंग को आगे बढ़ाया
तथा लोकप्रिय बनाया ।
इस सन्दर्भ में पहला सम्मान उस सक्रिय ब्लोगर को भेन्ट
किया जाएगा जिसने वर्ष भर अपनी लेखनी चलाई और
सार्थक लेखन किया ।
सम्मान्य ब्लोगर को रूपये 25 हज़ार नकद, सम्मान-पत्र एवं
शाल-श्रीफल भेन्ट किये जायेंगे ।
सम्मान के लिए कोई निर्णायक मण्डल नहीं होगा, न ही किसी के
वरिष्ठ-कनिष्ठ होने का पूर्वाग्रह रखा जाएगा । इसका पूरा निर्णय
आप सब के हाथों में होगा । आपका मत ही निर्णय करेगा कि वह
सम्मानित ब्लोगर कौन होगा ?
यहाँ प्रथम सम्मान के लिए 10 सम्भावित नामों की सूची दी जा
रही है । इनमें से किसी एक को आपने चुनना है । निर्णय कम से
कम 100 मतों के आधार पर होगा । अर्थात सौ में से सर्वाधिक
मत जिस नाम के पक्ष में जायेंगे, उसी को सम्मानित घोषित
किया जाएगा । सम्भावित नाम हैं :
1 अजित वडनेरकर
2 अविनाश वाचस्पति
3 आशीष खण्डेलवाल
4 काजल कुमार
5 जी के अवधिया
6 निर्मला कपिला
7 पं डी के शर्मा वत्स
8 राज भाटिया
9 संगीता पुरी
10 प्राण शर्मा
द्वितीय सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने
सतत सक्रिय रह कर अपनी टिप्पणियों से उम्दा लेखन को
प्रोत्साहित किया ।
इसके तहत रूपये 11 हज़ार नकद, सम्मान-पत्र एवं
शाल-श्रीफल भेन्ट किये जायेंगे ।
इस श्रेणी के लिए भी दस सम्भावित नाम यहाँ दिये जा रहे हैं
जिनमें से एक को आपने चुनना है । चुनाव प्रक्रिया दोनों स्तर
एक जैसी है । टिप्पणीकार सम्मान के सम्भावित नाम हैं :
1 समीरलाल समीर
२ ताऊ रामपुरिया
3 डॉ टी एस दराल
4 पी सी गोदियाल
5 राजीव तनेजा
6 मिथिलेश दूबे
7 महफूज़ अली
8 स्वप्न मंजूषा शैल 'अदा'
9 श्यामल सुमन
10 परमजीत बाली
तो जल्दी से अपना मानस बना लीजिये....
आपका मत कीमती है । सोच,समझ कर बिना किसी
सद्भाव अथवा दुर्भाव के, तटस्थ होकर मत दें ।
अपना मत रजिस्टर करने के लिए आपको
www.albelakhatri.com
पर आना होगा जहा निर्धारित स्थान पर आपको यह
प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
मतदान का सिलसिला कल यानी 2 जनवरी शाम 8 बजे
से शुरू होकर 10 जनवरी शाम 8 बजे तक चलेगा ।
विनम्र निवेदन : इस हेतु कम से कम 100 मतों की ज़रूरत
पड़ेगी, अधिक जितना हो, उतना अच्छा ........
मतदान आज से इसलिए शुरू नहीं किया गया है कि यदि आप
अपनी ओर से कोई संशोधन या सुझाव देना चाहते हैं तो ज़रूर
दीजिये, उस पर विचार के बाद ही कल से वोटिंग आरम्भ होगी ।
विशेष : इस भव्य अवसर पर ब्लोगवाणी और चिट्ठाजगत के
अप्रतिम योगदान का विशिष्ट सम्मान करने की प्रक्रिया में
दोनों समूहों के संचालकश्री का सारस्वत सम्मान किया जाएगा ।
आपके सहयोग की अपेक्षा में,
सधन्यवाद,
स्वगातातुर
- अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
42 comments:
मुझे तो इनाम मिल गया
देखो तो मेरा नाम जुड़ गया
सच्चा इनाम तो नाम होता है
नकद नारायण लालच का सोता है।
जिसे नहीं मिलता
जिसे कम मिलता
वो काहे रोता है
सच इनाम तो नाम होता है।
वैसे सुझाव मांगे हैं इसलिए दे रहा हूं। सुझाव देने में काहे की कंजूसी, वैसे भी कंजूसी मुझे पसंद नहीं है। दोनों श्रेणियों में दस-दस पुरस्कार चाहे न रखें, पर तीन तीन पुरस्कारों की बीन तो बजनी ही चाहिये और पुरस्कार में नकदी नहीं, हिन्दी सुविधा संपन्न लैपटाप दिये जाने चाहिएं। चाहे नेट की सुविधा न दें, नोट न दें, लैपटाप भी न दें पर नेटबुक के बारे में तो विचार किया ही जा सकता है।
डिस्क्लेमर : इसे मेरे लालच से जोड़कर न देखा जाये।
बहुत अच्छा सराहनीय प्रयास है आपका .. सबों को शुभकामनाएं !!
यह तो बहुत ही आह्लादित करने वाली पहल है जुग जुग जियों अलबेला (माटी के )लाल
जे हुयी न कोई मर्दानगी की बात !
अविनाशजी !
सुझाव मांगे ही इसलिए गये हैं ताकि उन पर विचार कर के इस
शुरूआत को पूर्ण रूपेण सफलीभूत किया जा सके ।
अतः आपके सुझाव का स्वागत है ।
अविनाश जी ने तो अपने मन की बात कह भी दी और नीचे नोट भी दे दिया :)
वैसे उनका सुझाव सही है, और पुरस्कार तीन लोगों को मिलना चाहिये जिससे ब्लॉगर्स को प्रोत्साहन मिलेगा।
विवेक जी !
आपका और अविनाशजी का सुझाव मैं समझना चाहता हूँ कि आप प्रत्येक श्रेणी में ३-३ पुरूस्कार की बात कर रहे हैं या कुल ३ की......कृपया स्पष्ट कीजिये.........
जी हाँ प्रत्येक श्रेणी में ३-३ पुरस्कार, भले ही इनाम राशि या पुरस्कार की कीमत थोड़ी कम हो, पर इससे ब्लॉगर्स में नया जोश आयेगा और आपको इस श्रेणी के पुरस्कार रखने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद।
विवेकजी
आपके सुझाव के लिए कृतज्ञ हूँ लेकिन संख्या अगर बढानी है तो फिर इस प्रकार कर सकते हैं जैसे एक काव्य ( गीत,ग़ज़ल,कविता आदि) के लिए, दूसरा आलेख ( कथा, लघुकथा, सम-सामयिक लेख ) के लिए और तीसरा कार्टून के लिए...
इसी प्रकार एक टिप्पणीकर्ता के लिए, दूसरा चर्चाकार के लिए और तीसरा सामूहिक ब्लॉग संचालन के लिए...
ये एक विचारणीय विषय की श्रेणी में है . अभी और लोगों के सुझाव आयें तो पता चले...कि क्या सुधार किया जा सकता है जो सटीक हो और स्थायी हो...........
आप का प्यार ओर स्नेह देख कर, ओर अपना नाम आप की लिस्ट मै देख कर मुझे भी बहुत बडा इनाम मिल गया, जिसे शव्दो मै मै बता नही सकता, बहुत अच्छा प्रयास कर रहे है आप, बाकी सब लोगो से सहमत हे
आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए
अलबेला खत्री जी
कहाँ वोट देना है ?उस जगह का लिंक तो दीजिये पता नहीं चला हमें तो
निर्झर 'नीर' जी !
जैसा कि मैंने पोस्ट में लिखा है वोट देने के लिए आपको
http://www.albelakhatri.com/
पर आना होगा लेकिन वोटिंग आज से नहीं कल से शुरू होगी
आपके रिस्पौंस के लिए आभार !
http://www.albelakhatri.com/
अब सब इनके आगे पीछे घुमे गे रुपया बड़ी चीज़ हैं उसके लिए तो कुछ भी करेगा ब्लॉगर
अभी वोटिंग नहीं खुली है
वोटिंग कल से खुलेगी
और 10 जनवरी की
शाम को 8 बजे तक
धुंआधार तौर पर चलेगी।
वैसे अभी तो पुरस्कार और बढ़ाये जा रहे हैं। हिन्दी ब्लॉगिंग के चहुंमुखी विकास में अलबेला जी का नाम तो न कोई भुला सकेगा और न भुलाना ही चाहेगा। हास्य व्यंग्य के अतिरिक्त यह गंभीर कर्म उनकी इंसानियत की ऐसी मिसाल है जो बेमिसाल है। साल 2010 को इस शुभ कार्य की शुरूआत के लिए भी सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।
बहुत सार्थक प्रयास हिंदी ब्लोगिंग का भविष्य संवरता जा रहा है !! बधाई हो अलबेला जी!!!!
इस आयोजन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। मेरा मानना है कि पुरस्कारों की न तो संख्या बढ़ाएं न हीं राशि कम करें। इससे ही इसका स्थान बनेगा।
We welcome every such initiative.
may we all Hindi bloggers unite together and the blogging a better place for the survival and nurture of thoughts and ideas. Following points should be considered.
1. One person one vote.
2. Only blogger(with url check) should be made eligible for voting.
3. As avinash jee has suggested ...cash would not be a good option.
4. we must take into consideration...how people manipulate with the VOTE option at Blogvani. similar trend should be strictly countered.this could be done by making the voting and selection procedure transparent enough.
बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं आप अलबेला जी!
लिस्ट में मेरा नाम है यह भी मेरे लिये पुरस्कार ही है!
आप तथा आपके परिजनों के लिये नववर्ष मंगलमय हो!
साथक प्रयास, इसी प्रकार के पहल की आवाश्यकता है।
naya saal bahut bahut mubarak ho aapko..
aapke is pryaas ke liye aapko dhanyawaad dena chahti hu
-Sheena
अल्बेला जी, आपके इस प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूँ.....इससे बढकर तो कोई पुरस्कार हो ही नहीं सकता।
बस यही कह सकता हूँ कि आपकी प्रतिभा और किए जा रहे प्रयास हिन्दी चिट्ठाजगत की समृ्द्धि में बहुत मददगार सिद्ध होंगें।
आपके लिए नववर्ष मंगलमय हो!! इसी कामना के साथ आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!
Great.. abhi mai bhi apne fav. bloggers ko vote dungi... ab wo kaun hain... ye to top secret hai !
:)
i am glad to u mr. albela khatri
my best wishes with u
&
my devotion too
for this mahaayagy
yah adbhut kadam hai.... ek sakriy blogar, ho khud pratham puraskaar ke layak hai, vah doosaro ko puraskrit karne kaa kaam kar raha hai? aisa bahut hi kam dekha jata hai. itanee udaarataa...? beshak koee 'alabela' hi dikha sakata hai.
WHERE TO VOTE AND WHEN TO VOTE?
GOOD ATTEMPT.
HAPPY NEW YEAR.
RAMESH SACHDEVA
hpsdabwali07@gmail.com
अलबेला जी...आपकी लिस्ट में मेरा नाम होना ही मेरे लिए किसी भी पुरस्कार से बढ कर है
बहुत-बहुत आभार आपका,आप ने तो सूची में शामिल कर के ही हमें पुरस्कृत कर दिया । आपका प्रयास सराहनिय है ,लेकिन इसमे आप का भी नाम होना चाहिए ।
Wow....Blogging ki duniya mein aisa step really sarhneey hai....I'll must cast my vote
हिन्दी साहित्य की सेवा करने वाले ब्लॉगर्स को इस प्रकार से सम्मानित कर के उनके उत्साह को बढ़ाने और हिन्दी का गौरव बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास..बहुत बढ़िया रहेगा..इससे हिन्दी को और बल मिलेगा..अलबेला जी बहुत बढ़िया आयोजन है बस अब यह बता दीजिए कब से यह सब शुरू होगा और अपने अपने वोट कहाँ देने है...बहुत बहुत धन्यवाद!!
चलो, नाम दिख गया.
:)
बहुत सार्थक प्रयास. आयोजन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएँ.
हम-सबको देखो तो इनाम मिल गया
हममे से एक का नाम जुड़ गया
सच्चा इनाम तो नाम होता है
नकद नारायण लालच का सोता है।
पर नगद नारायण का लालच होता है तो होता हो !!
जिसे नहीं मिलता
जिसे कम मिलता
वही तो रोता है
वैसे सच्चा इनाम तो नाम होता है।
पर नगद नारायण का लालच तो होता है !
वैसे सुझाव मांगे हैं इसलिए दे रहा हूं। सुझाव देने में काहे की कंजूसी, वैसे भी कंजूसी मुझे पसंद नहीं है। दोनों श्रेणियों में १०० -१०० पुरस्कार चाहे न रखें, पर १०-१० पुरस्कारों की बीन तो बजनी ही चाहिये और पुरस्कार में नकदी नहीं, हिन्दी सुविधा संपन्न लैपटाप दिये जाने चाहिएं। चाहे नेट की सुविधा न दें, नोट न दें, लैपटाप भी न दें पर नेटबुक के बारे में तो विचार किया ही जा सकता है। ...क्योंकि हमको उसी की तो सबसे बड़ी जरूरत है |
डिस्क्लेमर-१ : इसे मेरे लालच से जोड़कर ही देखा जाये।
डिस्क्लेमर-१ : इसे खुल्लमखुल्ला नक़ल समझा जाए ...पर नोटिस ना भेजा जाए !!
जय हो !!
नया वर्ष मंगलमय हो !!
ब्लागिंग के उत्थान का अच्छा लगा प्रयास।
अलबेला अंदाज में होगा एक इतिहास।।
चौंक पड़ा जब लिस्ट में देखा खुद का नाम।
सच कहता हूँ साथियो मुझको मिला इनाम।।
मिले सफलता आपको यही सुमन सद्भाव।
पुरस्कार संख्या बढ़े मेरा यही सुझाव।।
पुनश्च-
सार्थक सोच सृजन के संग में सुखमय हो परिवेश।
नये साल का हर पल अनुपम सुमन हृदय संदेश।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman. blogspot. com
आयोजन की सफ़लता हेतु शुभकामनाएं. वैसे अविनाश जी की बात बहुत सटीक है. दोनो श्रेणियों मे कम से तीन तीन पुरुष्कार होने चाहिये.
रामराम.
अत्यंत सराहनीय!
नया वर्ष हो सबको शुभ!
जाओ बीते वर्ष
नए वर्ष की नई सुबह में
महके हृदय तुम्हारा!
प्रवीण त्रिवेदी जी की बात से सहमत…
वैसे मेरा नाम किसी लिस्ट में नहीं पाकर कोई खास आश्चर्य नहीं हुआ… फ़िर भी हम वोट तो देंगे ही…
सुरेश जी !
आपकी प्रतिनिधि रचना /पोस्ट का स्वागत भी है और इंतज़ार भी.........
मेरी नयी पोस्ट देखें
वर्ष की पोस्ट भी सम्मानित होगी...
धन्यवाद
@ नन्हीं लेखिका - रश्मि स्वरूप
बहुत बड़ी और कायदे की बात कही है
अब नन्हीं, नन्हीं नहीं रही है।
शुभकामनाओं सहित
GOOD
VERY GOOD
BEST
GREAT
ALBELA JI
THANKS A LOT
SHIV RATAN GUPTA
09414783323
बहुत अच्छा किया आपने ..
लबेला जी बहुत ही सराहनीय प्रयास है। मेरा नाम आपकी लिस्ट मे आना ही मेरे लिये बहुत बडा पुरुस्कार है। धन्यवाद।
वोट कहाँ कब और कैसे देना है ये भी बतायें। धन्यवाद्
प्रयास बहुत सराहनीय है |
अब वोट कैसे व कब देना है कृपया यह भी बताएं :)
Post a Comment