यदि तुम डरते हो तो किससे ?
यदि तुम ईश्वर से डरते हो तो मूर्ख हो,
यदि तुम मनुष्य से डरते हो तो कायर हो,
यदि तुम
क्षिति,जल,पावक,गगन,समीर
नामक पाँच महाभूतों से डरते हो तो
उनका सामना करो।
यदि तुम अपने आप से डरते हो तो
अपने आप को पहचानो और कहो कि
मैं ब्रह्म हूँ
-स्वामी रामतीर्थ
www.albelakhatri.com
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
4 comments:
सत्य वचन
लेकिन दिक्कत यह है न कि हम पहले सोंच लेते हैं कि हम इतने बडे पोस्ट पर हैं,इतने बडे घर के बेटे हैं ,इतने डिग्रीधारी है .. सारी समस्या का जड तो यही है .. हम कोई काम करने के लिए स्वतंत्र नहीं हो पाते !!
अत्यन्त प्रेरक विचार!
If you could provide Samskrit version of this, please share. I am in search, I knew it but forgot now.! Thanks for posting it here.
Post a Comment