Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

तुझे कवि किसने बनाया भूतनी के.......

छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गाँव में दो कलमकार रहते हैंएक शायर

है और दूसरा कविदोनों कहने को आपस में दोस्त हैं लेकिन, सच

पूछो तो नस नस में दुश्मनी भरी है इसलिए दोनों इक - दूजे को नीचा

दिखाने की कोशिश करते रहते हैंउनका एक मज़ेदार किस्सा---




शायर बोला -

कपास को जब काता तो बन गया वो सूत

कवि की माँ भूतनी और बाप इसका भूत



कवि को बड़ा बुरा लगा, उसने विरोध किया तो शायर बोला - मैंने

तुम्हें थोड़े गाली दी हैमैंने तो शायरी लिखी हैकवि पंचायत

में गया शिकायत ले कर तो पंचों ने भी यही कहा कि शायर साहेब

ने कविराज को माँ-बाप की गाली नहीं दी है बल्कि शायरी लिखी है

जिसका सुबूत है सूत से भूत की तुक का मिलना



कवि बेचारा मन मसोस कर रह गयालेकिन अगले दिन जैसे ही

शायर नज़र आया, कवि ने कहा-


रुई की बनाई पुरनी, पुरनी से काता सूत

शायर की माँ चुड़ैल.....


अबके शायर भड़क गया तो कवि बोला - मैंने तुम्हें गाली नहीं दी

हैमैंने तो कविता लिखी हैशायर भी अपनी शिकायत लेकर

पंचायत में गया तो पंचों ने कहा कि शायर ठीक कहता हैकवि

ने जान बूझ कर शायर को माँ की गाली दी हैकवि बोला - गाली

कहाँ ? ये तो कविता हैपंच बोले- कविता है तो तुक क्यों नहीं

मिल रही ? तो कवि बोला तुक तो मिली है लेकिन तुमने पूरी

कविता सुनी नहींपंच बोले- ठीक है पूरी सुनाओ ! अगर तुक नहीं

मिली, तो सज़ा मिलेगी......



कवि बोला- पूरी कविता इस प्रकार है :


रुई की बनाई पुरनी, पुरनी से काता सूत

शायर की माँ चुड़ैल और पंचों का बाप भूत .....हा हा हा




4 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" January 22, 2010 at 12:07 PM  

हा-हा-हा-हा-हा, इसे कहते है कवि के दिमाग की खुरापात :)

Murari Pareek January 22, 2010 at 3:05 PM  

ha..ha.. panchon ki watt lagaa di!!!

दिनेशराय द्विवेदी January 22, 2010 at 7:19 PM  

अरे! सारे पंचों का एक ही बाप था?

ब्लॉ.ललित शर्मा January 22, 2010 at 8:36 PM  

वो भुत जरुर सरपंच था (पंचों का बाप)

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive