मैंने पहले ही कहा था क्रिएटिव टीम से कि भाई ! मुझे नेता वाला
नहीं जनता वाला किरदार निभाने दो laughter ke phatke में,
लेकिन चैनल वालों ने ठान रखी थी कि आभास के हाथों मुझे
पिटवाना ही है
कमबख्त ने ख़ुद पीटा सो पीटा, जूनियर आर्टिस्टों से भी पिटवाया -
और लोग भी कितने ज़ालिम हो गये हैं । उस एपिसोड को देख-देख
कर, सुपर हिट भी कर दिया । जब भी गूगल सर्च में हाथ मारता हूँ
तो सर्वाधिक दर्शक संख्या एपिसोड -3 की ही पाता हूँ । कम से
कम 25 बार तो अभी तक star one दिखा चुका है । गुड्डू की माँ
अलग से ताना मारती है कि तुम हो ही इसी लायक ।
हे भग वान ! क्या ज़माना आ गया है ? एक नेता मंच पर पागल
कुत्ते की तरह पिटता रहा , चिल्लाता रहा और बेदर्द ज़माना
हँसता रहा - खिलखिलाता रहा । वैसे एक बात बताऊँ- कहना मत
किसी से ... मेरे मार खाने से अगर आपके चेहरे पर मुस्कान आती
रहे, तो मैं हज़ार बार नेता बन कर पिटने को तैयार हूँ
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
5 comments:
haa haa haa
lage rahiye khatri bhai..
waise aap umar me to mujhse jyada hain, fir bhi bhai bol raha hu,,, chalo sanjay dutt se to kam hi hogi aapki umar,, jab unhe lage raho munna bhai kaha ja sakta hai to aapko khatri bhai kyon nh.....!!!!!!!!!!!!!
अब यह भी बता दीजिये कि पिटने में मजा आया या नहीं?
ऎसी पिटाई तो किसी किस्मत वाले को ही नसीब होती है :)
वैसे सच भी यही है की दूसरों को हँसाने वाले खुद अकेले मे रोते ही हैं ...
Post a Comment