Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

ब्लोगर सम्मान 2009 के लिए आपके सुझावों का सम्मान करते हुए संवर्धित सूची जारी - कृपया रजिस्ट्रेशन तुरन्त करें / वोटिंग आज शाम 8 बजे से ....


प्यारे मित्रो !


अनेकानेक फोन और मेल के माध्यम से आपने जो अनमोल

सुझाव दिये उनका सम्मान करते हुए मैंने अब ब्लोगर सम्मान

2009 के लिए संवर्धित अन्तिम सूची बना ली है जो इस प्रकार है



1 ब्लोगर 2009 सम्मान

( रूपये 25 हज़ार , सम्मान-पत्र एवं शाल-श्रीफल )


10 नाम तो आप पहले पढ़ ही चुके हैं, 5 नाम और शामिल किये

गये हैं यानी अब आपको 10 में से नहीं, 15 में से एक नाम चुनना है


सम्मिलित 5 नाम हैं :

11 रूपसिंह चंदेल

12 रवीन्द्र प्रभात

13 डॉ कुमारेंद्रसिंह सैंगर

14 बी एस पाबला

15 ओम आर्य



2 टिप्पणीकार 2009 सम्मान

( रूपये 15 हज़ार, सम्मान-पत्र एवं शाल-श्रीफल )


इसमें भी 10 नाम आप पढ़ चुके हैं और 5 सम्मिलित नाम हैं :


11 महेन्द्र वर्मा

12 रूपचंद्र शास्त्री 'मयंक'

13 दीपक भारतीय

14 महेन्द्र मिश्र

15 खुशदीप सहगल



3 post of the year 2009



( 15 हज़ार रूपये, सम्मान-पत्र एवं शाल-श्रीफल )


इस सम्मान के लिए प्रत्येक ब्लोगर पात्र हैअपनी सबसे उम्दा

रचना जो आपने गत वर्ष post की हो, का लिंक आप भेज सकते हैं

जो post सबसे उत्तम मानी जायेगी उसी को सम्मानित किया

जाएगारचना मौलिक होना लाज़िम है



लेकिन इसके लिए प्रविष्टियाँ अभी नहीं 10 जनवरी के बाद

आमंत्रित की जायेंगीप्रविष्टि भेजने के लिए ब्लोगर का

HTML clipboardHTML clipboard

www.albelakhatri.com

पर रजिस्टर होना अनिवार्य है



तो देर किस बात की ?


अपने आप को तुरन्त रजिस्टर कीजिये और इस सार्थक

पहल को अपना समर्थन दे कर अधिकाधिक सफल बनायें


रजिस्ट्रेशन चालू है


वोटिंग आज शाम ठीक बजे शुरू होगी


धन्यवाद


-अलबेला खत्री



5 comments:

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर January 2, 2010 at 6:18 PM  

हमने ऐसा क्या किया कि हमें भी इस लायक समझ लिया गया है? आप सभी का स्नेह है कि हम बराबर कुछ न कुछ लिखने का प्रयास कर रहे हैं.
आभार आप सभी का......

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' January 2, 2010 at 6:34 PM  

इस कार्य की सराहना करता हूँ।
मेरा नाम सम्मिलित करने के लिए आभार!

Unknown January 2, 2010 at 8:42 PM  

मेरी दो प्रविष्टियाँ स्वीकार करें… यदि नियम हो तो… :)
पहली है… http://sureshchiplunkar.blogspot.com/2009/08/swine-flue-roche-donald-rumsfeld.html

दूसरी है - http://sureshchiplunkar.blogspot.com/2009/08/why-indian-media-is-anti-hindutva.html

रावेंद्रकुमार रवि January 2, 2010 at 8:43 PM  

बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है!

नया वर्ष हो सबको शुभ!

जाओ बीते वर्ष

नए वर्ष की नई सुबह में

महके हृदय तुम्हारा!

अविनाश वाचस्पति January 2, 2010 at 9:02 PM  

स्‍वागत है संशोधन का
धन तो इस संशो में भी है
संशो (शक) की गुंजाईश कहीं नहीं
धन ही धन अपरंपार है।

वैसे कहा गया है कि
सब धन धूरि समान
पर इसमें जो धन स्‍वर्ण समान है
वो चाहना है
किसको अधिक चाहते हैं
बरबस चाहते हैं
और बस में बैठकर
पास आते हैं
बस में आना
बेबस होना नहीं है
बिना कार की कलाकारी है यह
एक उम्‍दा अदाकारी है यह।

बस में बैठने को तैयार
एक कार सवार
वोट देकर करना वार
इसे मत समझें प्रचार
क्‍योंकि इस प्रतियोगिता में
प्रचार की गुंजाइश नहीं है
और वोट भी आप
किसी को भी दे सकते हैं
पर वो किसी 15 - 15 में
होना चाहिये
नियम यही है
यही सही है।

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive