तीनों P के लिए कुछ भी कर सकते हैं
यों तो अपना पूरा देश ही "P" से परेशान है जैसे P फॉर पोलिटिक्स,
P फॉर पोल्यूशन, P फॉर पार्लियामेंट, P फॉर पॉप्युलेशन, P फॉर
पाकिस्तान, P फॉर पुलिस और P फॉर पार्टी बाज़ी इत्यादि लेकिन
ये तीनों महानुभाव तो समर्पित ही P के लिए हैं और रात दिन एक
किए हुए हैं P के लिए। ये लोग P के लिए कुछ भी कर सकते हैं ।
रामदेव बाबा का के लिए P फॉर पतन्जलि योग पीठ व प्राणायाम,
राखी सावंत के लिए P फॉर पब्लिसिटी और रजत शर्मा के लिए
P फॉर पैसा और पावर।
तीनों विवादास्पद हैं
जी हाँ तीनों विवादों में ही घिरे रहते हैं । रामदेव बाबा चूँकि कम
समय में देश का ज़्यादा भला करना चाहते हैं इसलिए कभी योग
पर तो कभी रोग पर, कभी धर्म पर तो कभी माँ भारती के मर्म पर,
कभी सम्लैंगिन्गता पर तो कभी राजनीति पर, एक से दूसरे मंच
पर उछालते ही रहते हैं, राखी रोज़ नए विवाद करती ही है कभी चुम्मे
से तो कभी स्वयंवर से.........रहे रजत शर्मा ये विवाद को हवा देने
और उसके ज़रिये अपने चैनल को चमकाने की जुगत में ही जुटे
रहते हैं
तीनों जीरो से हीरो बने हैं
जी हाँ ! तीनों ने ही यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत संघर्ष किया है।
तीनों जीरो से हीरो बने हैं । रामदेव बाबा ने जब पहला योग
कार्यक्रम किया था सूरत शहर में तो उसमे कुल तीन लोग शामिल
हुए थे। राखी सावंत कुछ साल पहले तक चंद रुपयों के लिए अर्धनग्न
नृत्य करती रही है होटलों और बार में। और रजत शर्मा एक साधारण
रिपोर्टर हुआ करते थे । मतलब ये कि तीनों में से किसी के पास विरासत
का कुछ नहीं है, इन्होंने जो कुछ भी हासिल किया अपने दम पे किया ।
तीनों मीडिया के बनाए हुए हैं
बिल्कुल ! मीडिया न होता तो इन में से एक भी बन्दा आज इतने शिखर
पर न होता । कुछ सालों पहले इन तीनों को कोई नहीं जानता था और
आज बच्चा बच्चा इनकी शक्ल से वाकिफ़ है । ये सिर्फ़ और सिर्फ़
मीडिया में लगातार बने रहने के ही परिणाम हैं
मिलते हैं ब्रेक के बाद,,,,,,,,,, आपने टिप्पणी की ?
कीजिये, तब तक मैं चाय पी लूँ........
शेष अगले और अन्तिम अंक में ...........
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
4 comments:
अरे वाह कमाल है भाई, इसपे तो हमारा ध्यान ही नहीं गया।
बहुत सही लिखा आप ने धन्यवाद
KYA KEHNA ZINDABAD
bahut shandaar tarke se teeno ko ek kiya hai!!!!
Post a Comment