आज 14 नवम्बर है .
पूरा देश जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस
बाल दिवस के रूप में मना रहा है ।
एक बार बाल वर्ष भी मनाया गया था ।
हालाँकि तस्वीरें देखने से पता लगता है कि उनके सर पे बाल थे ही नहीं ।
इसीलिए हमारे देश में बाल विवाह पर प्रतिबन्ध लागू है ताकि किसी टकलू
महाराज के सर पर बचे खुचे बाल आपस में विवाह करके सन्तानोत्पत्ति
न कर सकें ।
बाल एक विचित्र किन्तु सत्य वस्तु है जिसका हर भाषा में अलग अर्थ होता
है । कुछ भाषाओं में तो इतना वाहियात मतलब होता है कि बोलने की
रिस्क ही नहीं लेनी चाहिए क्योंकि वहाँ के लोग मारते वक्त गिनते नहीं ।
खैर..............
आज दिन निकलते ही गांधी पार्क वाले गांधी ने नेहरू पार्क वाले
नेहरूजी को मिसकाल दे कर, उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और
कुशल क्षेम पूछा तो जवाबी मिसकाल में नेहरूजी ने शिकायत
की कि पावों में थकान सी महसूस हो रही है खड़े खड़े, अगर बैठने
के लिए एक घोड़ा मिल जाता तो ..आराम मिल जाता ..........
ये सुनते ही गांधी जी आग बबूला हो गए और अगली बार बाकायदा
काल करके, नेहरू जी को डांटा ....क्या आप अनुमान लगा सकते
हैं कि गांधी जी ने क्या कहा होगा ? किन शब्दों में डांटा होगा ?
यदि हाँ, तो तुरन्त लिख भेजिए
और यदि ना तो प्रतीक्षा करें मेरे अगले अंक की..
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
2 comments:
क्या जवाब दें, हमारी तो खोपड़ी ही घूम गई है आपके सवाल से। बड़ी बेचैनी के साथ इंतजार है जी अगले पोस्ट की!
ना ना ना जी गांधी बाबा तो कभी भी इस चाचू को डांट नही सकते... अजी इन्ही की जिद के आगे तो देश का सत्य नाश कर दिया, वरना अगर पहले प्राधान मत्री कोई ओर होता तो आज आमेरिका हम से भीख लेता, देता नही, काशमीर की तरफ़ कोई आंख ऊठा कर देखने के कोशिश ना करता, जो आज पकिस्तान हमे बात बात पर आंखे दिखा रहा है, अजी चाचू को घोडा नही रायल्स एंड रोलेय ले कर देगे.
इस धुम से कयो नही लाल बाहदुर शास्त्री का जन्म दिन मनाया जाता??
Post a Comment