जी हाँ !
ये आश्चर्यजनक किन्तु सत्य मेरे दिमाग में अभी अभी आया है कि
रामदेव बाबा, रजत शर्मा और राखी सावंत, ये तीनों महारथी
मानो एक ही खजूर की तीन गुठलियाँ हैं ।
कमाल की समानतायें हैं इनमें..........
क्या आप बता सकते हैं कि क्या क्या समानताएं हैं इन तीनों में ?
यदि हाँ !
तो तुरन्त बतायें
और जो मित्र नहीं बता सकते वे कल जान ही जायेंगे ..
इसी जगह..इसी ब्लॉग पर, इसी अलबेला खत्री की लेखनी से...
तब तक सोचिये....
प्रतीक्षा कीजिये............
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
16 comments:
मुझे तो नहीं पता, कल का इन्तजार रहेगा।
मुझे तो एक समानता तुरंत नजर आ गयी .. तीनों का नाम आर से शुरू होता है .. बाकी बाद में देखते हैं !!
ये क्या तरीका है अपने ब्लाग पर बुलाने का?हम तो वैसे भी बिन बुलाये आते हैं।राखी,रामदेव और रजत का नाम लेकर काहे बुला रहे हो।
अलबेला जी तीनों के नाम के नाम R र से आरम्भ होते हैं, अगर आप यह पोस्ट कल लिखते तो इसमें एक R और जोडदेते रवि महाराज, जहां तक मैं समझता आजकल रामदेव देवजी की देवबंद सम्मेलन की वजह से सबको याद आ रही है, आज रवि जी भी देवबंद पधार चुके कल के अखबारों से उन्हें भी याद किया जायेगा,
आपके आशिर्वाद से मेंने इनकी घुच्ची पर खास ध्यान दिया था, नतीजा 2-3 दिन से सब देख ही रहे हैं,
अनुमान गलत हो तो बताईयेगा
आपसे सदैव प्रेरणा अभिलाषी
teeno chakhchakh krte hain. teeno khbro mein bne rhte hain. teeno hi agabheer hain. sabd to kai jehan mein aa rhe hain lekin hum kyon in sabdon ka istemal krein, bas smajh lijiye aur kya smanta ho skti hain.
तीनों का काम केवल खबर में बने रहना है
पहली नज़र में मुझे भी इन तीनों में जो समानता दिखी वो संगीता जी की तरह ही....इन तीनों का नाम "र" से शुरु होता है.
हम भी जानने को उत्सुक हो कर इंतज़ार करने वालों की कतार में खड़े हैं..
r ke alawa a bhi hai. right approach..
दो के बारे राम देव जी ओर राखी यह दोनो आधे नंगे है तीसरे को हम जानते नही, जानते तो हम इन दोनो को भी नही, लेकिन इन्हे टी वी पर देखा है, एक साधू है इस लिये नंगा है.... ओर राखी पता नही क्या दिखाना चाहती है अंधनगी हो कर:)
तीनों को तमाशबीनी कर भीड़ इकट्ठी करनी आती है
इस आश्चर्यजनक खोज के लिए बधाई!
मुझे इन तीनों में ये समानताएं दिखती है -
पहला ये की तीनों का नाम "र" से शुरू होता है !
दूसरा ये की तीनों को हमेशा ख़बर में दिखाई देता है !
तीसरा ये की तीनों हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं !
चौथा ये की इन्हें देख कर सभी लोग सोचना बंद कर देते हैं और महान समझते हैं !
रामदेवजी कपाल भाती करवाके शांस फुल्वाते हैं और राखी सांवत को देखते ही शांस फुल जातीहै !!! रज्जत शर्माजी !!!! इनका पता नहीं !!!
teeno hi hamesha khabro me rahna jaante hain va teeno ka naam r se aata hain
सब जायज है, इंतजार नही।
Post a Comment