अभी अभी दिल्ली से ब्लॉगर भाई
( जैसे गुरु भाई, धर्म भाई , जाति भाई वैसे ब्लॉगर भाई )
श्री राजीव तनेजा का फोन आया था ......दो मिनट बात हुई । बात क्या हुई,
बस राम-राम हुई ,,,,,,,,बात करते भी क्या ? न उनके पास कहने को कुछ
था न ही मेरे पास ...........बस 'हाय हेलो' हुई और अपनी अपनी राह लग गए ।
ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा हुई तो बस इतनी कि उन्होंने मेरी तारीफ़ करदी
और मैंने उनकी, फ़र्क इतना है कि उन्होंने झूठी-मूठी कर दी और मैंने सच्ची
मुच्ची की क्योंकि आज वाकई उन्होंने कमाल की पोस्ट की है ।
लेकिन एक बात कहना चाहता हूँ ....मन तृप्त हो गया ........सिर्फ़ दो मिनट
की वार्ता में मन गदगद हो गया ..क्योंकि इतना प्यार बाँट लिया हमने उन
दो मिनट में जितना अर्जित करने में सालों लग जाते हैं .......
धन्यवाद तनेजा जी,
आपका फोन प्रमाण है इस बात का कि हिन्दी ब्लॉगिंग रिश्ते भी कायम
करती है ....ऐसे निर्दोष रिश्ते ! जिनमे प्यार है .......दोस्ती है ..इक दूजे के
प्रति सद्भावना है और हार्दिक हितचिंतना है........
मैं अभिभूत हूँ मेरे भाई... इस परिवार के प्रेम से जहाँ कभी समीरलाल जी,
सहायता के लिए तत्पर रहते हैं, जहाँ रजिया राज़ बड़ौदा में न मिल पाने
पर खेद व्यक्त करती है और जहाँ आशीष खंडेलवाल नित नई सौगात देकर
प्यार बाँट रहे हैं और 'हैप्पी ब्लॉगिंग' के स्लोगन से अपनी ऊर्जा का चतुर्दिक
संचार कर रहे हैं......और जहाँ अविनाशजी व चंदन जी अपना पूरा दिन खर्च
कर देते हैं मेल मिलाप में...........
आख़िर क्या कहता है राजीव तनेजा का फोन ?
यही ना.............कि हम साथ साथ हैं.....................जय हिन्द !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
9 comments:
इस कहने, ना कहने ने ही कितना कुछ कह दिया यह कोई कहने की बात है।
खर्च नहीं करते अलबेला जी
सदुपयोग कर लेते हैं दिन का।
खत्री जी, कसम ले लो मुझसे खुदा की या फिर मन चाहे भगवान की...विश्वास ना हो तो बेशक बाबा राम देव के यहाँ मत्था टिकवा के पूरे के पूरे सातों वचन ले लो जो मैँने आपकी झूठी तारीफ की हो ...
सच में!..आपकी लेखनी ताबिले कारीफ...ऊप्स!.. सॉरी...काबिले तारीफ है
हम साथ-साथ हैं......
सौ टका खरी बात खत्री भाई अपन सब साथ साथ है और रहेगे भी |
कोई शक हो तो बताओ ??
बहुत सही कहा है आपने.
मुझे भी अब सोचना पड़ेगा कि राजीव जी ने कब झूठी तारीफ की होगी :-) हा हा
एक सोच को दिशा देती आपकी यह पोस्ट सराहनीय। हम साथ-साथ हैं।
सही है!
सच कहते हैं अलबेलाजी कि ब्लोगर साथ साथ हैं। क्या हम भी कभी "हडताल" पर जायेंगे?
और अगर गये तो हमारा लिडर कौन? मैं ति उडनतश्तरी वाले समीरभैया को पहला वोट दुंगी।
अल्बेलाजी। एक हास्य हंगामा "ब्लोगर पार्टी" के नाम हो जाये।
Post a Comment