Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

सीमा गुप्ता और अविनाश वाचस्पति को बधाई दीजिये..

प्यारे ब्लोगर साथियो !

सुविख्यात ब्लॉगर सीमा गुप्ताजी और अविनाश वाचस्पति को

बधाई देने में कसर रहे..............

बधाई देने में कंजूसी करें

क्योंकि इन दोनों ने अपनी प्रतिभा और तीव्रता के दम पे सुरेश शर्मा द्वारा

संचालित कार्टून प्रतियोगिता पर अपना ध्वज फहरा दिया है




सीमा गुप्ता जी ने प्रथम पुरूस्कार रूपये 1500 का जीता है

और

अविनाश जी ने द्वितीय पुरूस्कार रूपये 1100 का जीता है



एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता को थोड़ा रोचक और इनामी

बनाने के लिए ही मैंने इसे प्रायोजित किया थालेकिन समयाभाव

के कारण सुरेश जी ने इसे लगातार जारी रखने में असमर्थता जतायी है

इसलिए मैंने एक नई योजना बनाई है जो इस से भी ज़्यादा रोचक होगी,

ऐसा मेरा विश्वास है


आदरणीय सीमाजी अविनाशजी ,

नियमानुसार परिणाम घोषित होने के २४ घंटे के अन्दर-अन्दर

घर बैठे पुरूस्कार राशि भिजवाने का मेरा वादा मैंने पूरा किया यानी

अज दोपहर में ही आपके बैंक खातों में राशि जमा हो गई है

कृपया आप चैक कर लेवें और यदि कोई विलंब अथवा तकनीकी

असुविधा हुई हो तो कृपया मुझे सूचित करें



आपको पुनश्च बधाई और हार्दिक धन्यवाद कि आपने इस प्रतियोगिता

में सक्रिय सहयोग दिया


कृतज्ञ

-अलबेला खत्री

albelakhatri@hasyahungama.com
www.albelakhatri.com

25 comments:

Alpana Verma September 4, 2009 at 11:15 PM  

bahut bahut badhaaye Seema ji aur Avinash ji ko.

संगीता पुरी September 4, 2009 at 11:21 PM  

एक बार आपके ब्‍लाग के माध्‍यम से भी उन्‍हें बधाई दे देती हूं !!

Chandan Kumar Jha September 4, 2009 at 11:21 PM  

सीमा गुप्ताजी और अविनाश वाचस्पति जी को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई ।

शरद कोकास September 4, 2009 at 11:32 PM  

पहली बधाई सीमा जी और अविनाश जी को /दूसरी बधाई सुरेश जी को जिन्होने प्रतियोगिता संचालित की /तीसरी बधाई अलबेला जी को प्रतियोगिता प्रायोजित करने के लिये /और बैंक वाले क्यों रह जायें चौथी बधाई उनको भी खाते मे पैसा जमा करवाने के लिये ( यह बधाई खातेदार द्वारा खाते मे जमा सुनिश्चित करने के बाद लागू होगी ) - शरद कोकास ,दुर्ग,छ.ग.

शिवम् मिश्रा September 4, 2009 at 11:47 PM  

सीमा गुप्ताजी और अविनाश वाचस्पति जी को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई ।
साथ साथ आपको भी बहुत बहुत बधाईयां |

शिवम् मिश्रा September 4, 2009 at 11:54 PM  

सीमा गुप्ताजी और अविनाश वाचस्पति जी को मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई ।
साथ साथ आपको भी बहुत बहुत बधाईयां |

Mukesh Khordia September 5, 2009 at 12:00 AM  

seema gupta aur avinashji ko bahut bahut badhaai, saath hi kavivar albela khatri ko bhi dhnyavaad jinhonne sureshji ke prayas ko gati de kar aage badhaaya

sabhi ko meri khoob badhaai

MUKESH KHORDIA
surat

राज भाटिय़ा September 5, 2009 at 12:07 AM  

सीमा जी ओर अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई, अलबेला जी को डबल बधाई, सुरेश जी को भी बधाई, बाकी सभी बधाई देने वालो को भी बधाई, जो जो बच गये उन्हे भी बधाई

Anonymous September 5, 2009 at 12:17 AM  

एक बार पुन: बधाई

राजीव तनेजा September 5, 2009 at 12:32 AM  

सीमा गुप्ता जी एवं अविनाश जी को बहुत-बहुत बधाई...इनके अलावा सुरेश जी को और अलबेला जी को भी बहुत-बहुत बधाई

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद September 5, 2009 at 12:43 AM  

जीतने वालों को बधाई और हारनेवालों को सांत्वना:)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" September 5, 2009 at 2:21 AM  

हमारी ओर से भी दोबारा बधाई!!

Udan Tashtari September 5, 2009 at 3:10 AM  

एक बार फिर से दोनों को बहुत बधाई!!

Nitish Raj September 5, 2009 at 4:13 AM  

सीमा जी और अविनाश जी को बहुत-बहुत बधाई।

Gyan Darpan September 5, 2009 at 6:38 AM  

सीमा जी ओर अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई,

अविनाश वाचस्पति September 5, 2009 at 6:41 AM  

@ सी एम प्रसाद
प्रतियोगिता थी ये अलबेली
इसमें हारने का विकल्‍प ही नहीं था
सिर्फ जीतना ही था
इसलिए हारा कोई नहीं
और कोई महसूस कर रहा हो
कि मैं हार गया
तो अलबेला जी पहुंचवा देंगे
उनके गलों तक हार
और हार पहनना
भारतीय संस्‍कृति में
सदा जीतना ही होता है
नहीं होता है हारना कभी।

अविनाश वाचस्पति September 5, 2009 at 6:44 AM  

मैं अपने खाते में पुरस्‍कार राशि प्राप्‍त करने की पुष्टि करता हूं।

ताऊ रामपुरिया September 5, 2009 at 8:38 AM  

बहुत बधाई दोनो महानुभावों को. अति आनंद हुआ. लगा जैसे दोनों का माल हमारे खाते में आगया.

रामराम.

विवेक रस्तोगी September 5, 2009 at 9:30 AM  

अरे वाह अविनाशजी ने तो राशि प्राप्त होने की पुष्टि भी कर दी है बधाई हो अविनाशजी और सीमाजी आपको भी ।

Anil Pusadkar September 5, 2009 at 10:58 AM  

बधाई हो दोनो को।

दिगम्बर नासवा September 5, 2009 at 1:32 PM  

Seema ji aur Avinash ji ko bahoot bahoot badhaai ...... aur aapko bhi badhaai safal aayojan ki .......

Ashish Khandelwal September 5, 2009 at 1:59 PM  

aap sabhi ko bahut bahut badhaai..

Happy Blogging

Dipti September 5, 2009 at 4:30 PM  

दोनों को ही बहुत-बहुत बधाई हो...

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) September 5, 2009 at 5:40 PM  

seemaji aur avinashji ko bahut bahut badhai....

Murari Pareek September 5, 2009 at 6:05 PM  

bahut badhaai avinash ji aur seemaaji ko, aur aapke sarahniya yogdaan ke liye aapko shat shat naman !!

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive