प्रख्यात औषधि निर्माण कम्पनी बोन्साई फार्मा की एक बात मुझे बहुत अच्छी लगी कि यह
कम्पनी केवल व्यवसाय नहीं करती है बल्कि मानव मात्र के हितार्थ कई सामाजिक और
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करती है ।
कल 1 जुलाई को "वर्ल्ड डॉक्टर्स डे" के अवसर पर बोन्साई फार्मा द्वारा बहराइच (उत्तर प्रदेश) में
एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे हास्य कवि अलबेला खत्री और व्यंगकार
गोविन्द राठी ने वहां उपस्थित डॉक्टर्स और उनके परिवारों को खूब हँसाया और आनन्दित किया ।
इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन के लिए आयोजित इस रंगारंग हास्य समारोह में इस क्षेत्र के
सभी डॉक्टर्स ने कार्यक्रम को खूब सराहा । इस अवसर पर बोन्साई के प्रबन्ध निदेशक श्री संजय
रूंगटा स्वयं उपस्थित रहे जिन्होंने अनेक सम्मान्य डॉक्टर्स तथा अन्य सामाजिक हस्तियों का
सम्मान तो किया ही, साथ ही उन्होंने लगभग 56 ज़रूरतमन्द विद्यार्थियों को पुस्तक -
पुस्तिकाएं तथा स्कूल युनिफोर्म्स भी भेंट की ।
संजय रूंगटा ने बताया कि उनकी कम्पनी बिजनेस तो करती ही है लेकिन सिर्फ़ बिजनेस करना
ही हमारा ध्येय नहीं है। बल्कि अपने समूचे सामर्थ्य अनुसार बिजनेस करते हुए समाज सेवा के
कार्य सतत करते रहना और अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यों से जोड़ना हमारा एक ऐसा संकल्प है जो
कि गत अनेक वर्षों से निर्बाध गति से चल रहा है और श्याम बाबा की अनुकम्पा से आगे भी चलता
ही रहेगा ।
प्यारे ब्लोगर मित्रो,
मुझे यह जान कर बड़ा हर्ष हुआ कि इस प्रकार के जनहित और मानवहित के कार्य बिना किसी
जाति-धर्म के
भेद-भाव के देश भर में किए जा रहे हैं .................यदि सभी छोटी-बड़ी व्यावसायिक कम्पनियां
इस तरह के सकारात्मक कार्य करे ..तो कितना अच्छा हो ....................सोचो यार..............जब मुझ
जैसा मूढ़ आदमी सोच सकता है तो आपको ................सोचना ही चाहिए......हा हा हा हा हांहा हा
हा हा हा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
1 comments:
इनको बहुत धन्यवाद और आपको भी.
रामराम.
Post a Comment