ताऊ रामपुरिया सही कहते हैं
गुलाबी नगर जयपुर भी कमाल का शहर है।
वहाँ के लोग बहुत बहाद्दुर होते हैं ........
डरते नहीं कभी भी ..किसी से भी
इस बात का पता मुझे तब चला जब रात को दो बजे
शो ख़त्म होने के बाद मैं अपने होटल जा रहा था
मैंने देखा ......
एक आदमी कब्रस्तान में ,
कब्र पर बैठ कर बीड़ी पी रहा है
मुझे हैरानी हुई ॥
मैंने उससे कहा - काका, क्या बात है ?
रात को दो बजे कब्रस्तान में,
कब्र पर बैठ कर
बीड़ी पी रहे हो... डर नहीं लगता ?
वो बोला- डर की क्या बात है ....अन्दर गर्मी लग रही थी
इसलिए कब्र से बाहर आ कर पी रहा हूँ____हा हा हा हा हा हा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
7 comments:
आप डरे के नहीं??
HA HA HAHA HAHA HAHAHAHA....
हां.हा.. अब डर तो आपको लगेगा कहा होगा काका ने....
भाई हम जयपुर के हैं...ये बात सही है की शहर कमाल का है लेकिन लोग इतने भी बहादुर नहीं हैं की अपनी ही कब्र पे बैठ कर बीडी पियें...हमेशा दूसरे की पे बैठ कर पीते हैं... "हम तो पियेंगे सनम तुझ पे धुआं छोडेंगे" :))
नीरज
भाई वो बीडी बाज ताऊ था.:)
रामराम.
बडा बेशरम था -- यह क्यो नही बोला कि भाई-भाई! आओ दोनो बैठकर बीडी पीते है.
हा हा
लगता है कि जयपुर के लोग मेहमान नवाजी में थोडे कच्चे हैं:)
Post a Comment