बात तब की है
जब हम करगिल युद्ध जीते थे और मैं
हमारे सूरमा शहीदों के सम्मान में ऑडियो अल्बम
"तेरी जय हो वीर जवान "
का निर्माण कर रहा था ।
मैंने सात गीत लिखे थे जिन्हें अलग-अलग गायकों
के स्वर में पिरो कर अल्बम बनाना था।
चूंकि इसका सारा खर्च मैं ख़ुद कर रहा था और HMV के
द्वारा रिलीज़ होने पर इसकी सारी रौयल्टी भी शहीद परिवार
फंड के लिए ही व्यय होनी थी इसलिए मेरे पास
बजट भी सीमित था और समय भी................
शेखर सेन ,उद्भव ओझा , जसवंत सिंह और अर्णब की रेकॉर्डिंग
हो चुकी थी सिर्फ़ साधना सरगम का एक गीत बाकी था ।
संयोग से उस दिन मुंबई में ऐसा बादल फटा कि पानी-पानी
हो गया ............अब मैं घबराया क्योंकि यदि साधना नहीं आती है
तो स्टूडियो व अन्य लोगों का खर्च बेकार जाएगा और
बड़ी तकलीफ ये कि उसके बाद 20 दिन तक स्टूडियो
मिलेगा भी नहीं ।
चूंकि मैं साधना जी को मानधन भी बहुत कम दे पा रहा था
इसलिए मुझे शंका हुई कि साधना शायद भारी बरसात और
जल जमाव के बहाने डंडी मार देगी,
गाने के नहीं आएगी ...............
लेकिन कमाल________कमाल !
साधना तो आ गई ......
कार पानी में फंस गई तो ऑटो रिक्शा किया,
वह भी फंस गया तो कमर के ऊपर तक सड़क पर भरे
पानी में पैदल - पैदल चल कर आई लेकिन आई और
आते ही कहा- सौरी अलबेलाजी मैं थोड़ा लेट हो गई __
मैं हैरान रह गया कि वह पहुँची कैसे ? और महानता
उस महिला कि ये कि लेट होने के लिए भी सौरी बोल रही है ।
मैंने कहा- पूरा भीग चुकी हो, पहले गर्म गर्म चाय पी लो,
साधना ने कहा - नहीं टाइम बिल्कुल नहीं है ...
चाय बाद में पियूंगी पहले आपका काम ..........
साधना ने तिरंगे वाला गाना "हम को तुम पर नाज़ है "
गाया और ऐसा गाया कि सबको भाव विभोर कर दिया ।
विशेषकर गीत के अन्त में जो आलाप लिया उसने तो
पूरी यूनिट को रुला दिया, साधना स्वयं भी सुबक उठी थी ।
बाद में फोन करके बताया कि कल्याणजी भाई
(कल्याणजी आनंदजी) ने भी इस गीत को बहुत पसंद किया ।
तो मित्रो ! यह थी साधना सरगम की सुहृदयता और विनम्रता
जिसके प्रति मैं सदा कृतज्ञ रहूँगा ...क्योंकि वो इतने पानी में
पैदल चल कर सिर्फ़ इसलिए आई थी कि वह जानती थी
मैं कितनी मुश्किलों में उस अल्बम को बना रहा था
यदि किसी कारण अटक गया तो कई दिनों के लिए लटक
जाएगा ....
धन्यवाद ..साधना !
बहुत बहुत धन्यवाद ! हार्दिक आभार व कृतज्ञता.................
-अलबेला खत्री
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
13 comments:
बहुत बडिया प्रसंग है अभी इन्सानियत मरी नहीं ऐसे लोग सब के लिये उदाहरन हैं बहुत सुन्दर प्रेरित करती पो्स्ट बधाई
बहुत सुन्दर .....मैभी कृतग्य हुँ
बहुत सुंदर और प्रेरक. शुभकामनाएं.
रामराम.
बहुत ही सुन्दर बड़े लोगों की यही बातें बड़ी होती हैं !!
mujhe waise bhi sadhna sargam bahut pasand hai...aaj unke vyaktitvya ka ye roop bahut achcha laga
yah to avismarniy ghtna rahi.
aksar yahi dekha gaya hai..ki jitne bhi bade kalaakar hain ve bahut vinamr hote hain..khaas kar jo apni mehnat se aage aaye hain..
Sadhna Sargam ji ko kalyaan ji ne hi vocals mein train kiya hai.
sadhna ji ki awaaz mein Manmohna sunte hain to ek daiviy anubhuti hoti hai...beshaq ve bahut hi achchee gayika hain aur saath hi insaan bhi..
aap ki yah album kab release ho rahi hai?
shukriya si anubhav ko share karne ke liye.
बहुत ही अच्छा प्रस्तुत किया आपने बधाई ।
Rochak rachna hai.
अच्छे इंसान हर कहीं मिल जाते हैं
ऐसे कलाकारों के बारे में पढ़कर इनकी इंसानियत के प्रति श्रृद्धा होती है।
ALPNAA JI,
"TERI JAI HO VEER JAWAN"
KO RELEASE HUE TOH 10 VARSH HO CHUKE................
1999 KE AUG. ME HUA THA AUR USKA LOKAARPAN MUMBAI KE MALAD STHIT INDIAN NAVAL SHIP HAMLA ME HUA THA JISME ARMY,AIR FORCE AUR NAVI KE 30,000 LOGON KE SAMAKSH NAUJAWAN SHAHEED CPT. AMIT VARMA KI MATAJI AUR PITAJI COL. SURENDRA VARMA KE HAATHON SAMPANN HUA THA .
COMODOR MR.DUBHASH SAMET ANEK AALA ADHIKAARI AUR FILM STAR AMRISH PURI, SUJATA MEHTA, ANNU KAPOOR, VED THAAPAR, SANGEETKAAR RAAM LAXMAN,
GUDDI MAARUTI AADI BAHUT SE LOGON NE PARFORM BHI KIYA THA ..VOH POORA PROGRAM "ALBELA KHATRI KA SALAAM- DESH KE SHAHEEDON KE NAAM" MERE DWARA KIYA GAYA AB TAK KA SABSE YAADGAAR PROGRAM HAI......................
zyada jaankaari k liye log karen
www.albelakhatri.com
-albela khatri
अब भी कईयों में इनसानियत बाकी है
bahut hi prernadayak sansmaran...
acche log abhi bhi hain is prithvi par shayad isliye yah tiki hui bhi hai....
bahut bahut badhai aapko...
Post a Comment