Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

हमको तुम पर नाज़ है ...............

एक गीत

हमारे राष्ट्र -ध्वज

तिरंगे की ओर से

अमर बलिदानियों के नाम





आज तिरंगे के तीनों रंग देते ये आवाज़ हैं

हिन्द की ख़ातिर मिटने वालो

हमको तुम पर नाज़ है


मातृभूमि के लाड़ले बेटो, आपकी क़ुरबानियां

राह दिखाएंगी नसलों को बन कर अमर कहानियां

आपके दम पर आज सलामत भारत मॉं की लाज है

हिन्द की ख़ातिर मिटने वालो

हमको तुम पर नाज़ है



ना परवाह की भूख की तुमने, ना परवाह की प्यास की

परवाह की तो सिर्फ़ बटालिक, कारगिल की और द्रास की

विजय पताका फहराने का आप ही के सर ताज है

हिन्द की ख़ातिर मिटने वालो

हमको तुम पर नाज़ है


मारते-मारते मरे बहाद्दुर, मरते-मरते मार गए

जब तक सांस रही जूझे वो, बस फिर स्वर्ग सिधार गए

दूध का कर्ज़ चुका देने का ये भी इक अन्दाज़ है

हिन्द की ख़ातिर मिटने वालो

हमको तुम पर नाज़ है


है हमको सौगन्ध तुम्हारी पावन-पावन राख की

हस्ती मिटा कर रख देंगे, अपने दुश्मन नापाक की

प्यार से जब न बात बने तो वार ही सिर्फ़ इलाज है

हिन्द की ख़ातिर मिटने वालो

हमको तुम पर नाज़ है

8 comments:

IMAGE PHOTOGRAPHY July 26, 2009 at 2:48 PM  

शहीदो को शत शत नमन जो वतन पर मर मिटे ।
हमको तुम पर नाज़ है।

दिगम्बर नासवा July 26, 2009 at 2:49 PM  

MANAN है देश के amar VEERON को JINHONE अपनी जान दे कर हा सब का MASTAK OONCHAA RAKKHA

समयचक्र July 26, 2009 at 3:04 PM  

शहीदो को शत शत नमन

Udan Tashtari July 26, 2009 at 3:50 PM  

अमर शहीदों को नमन.

Murari Pareek July 26, 2009 at 5:14 PM  

बहुत सुन्दर किसी अच्छे गायक द्वारा गला बख्श दिया जाये तो "ऐ मेरे वतन के लोगों " की तरह भावनात्मक हो जाता !!!

राजीव तनेजा July 26, 2009 at 9:32 PM  

देशभक्ति से ओतप्रोत प्रभावी कविता

ताऊ रामपुरिया July 27, 2009 at 6:15 AM  

वीर शहीदों को हार्दिक नमन.

रामराम.

Urmi July 27, 2009 at 10:08 AM  

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति के साथ आपने ये कविता लिखा है ! सभी शहीदों को मैं श्रधांजलि अर्पित करती हूँ !

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive