लगभग एक माह तक
ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष चला...
लेकिन ज़िन्दगी हार गई आख़िर ....
कविवर पंडित ओम् व्यास ओम्
का देहावसान आज बड़े तड़के
अपोलो हॉस्पिटल में हो गया है
ईश्वर दिवंगत आत्मा को
शान्ति प्रदान करे
ओम् शान्ति ओम् शान्ति ओम् शान्ति
विनम्र श्रद्धांजलि !
7 comments:
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि !
दिवंगत आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि
बहुत दुखद, विनम्र श्रद्धांजलि.
रामराम.
बेतवा महोत्सव की भीषण सड़क दुर्घटना में घयल होने के बाद ,एक महीने से मौत से लडाई लड़ रहा ,हिंदी हास्य कविता का दुलारा कवी ओम व्यास ओम आज चल बसा ..ओम मेरे बेहद करीबी दोस्तों में था ....हजारों राते साथ गुजारीं हम ने ...बहुत बदमाशियां कीं...उसे मेरी कुछ बातें बहुत रिझातीं थीं और उस की कुछ चोबीस कैरट अदाओं पर मैं फ़िदा था ...कुछ वक़्त अलगाव भी रहा ..पर उस में भी घरेलू यारी बनी रही ....अब भी ९ जून से लगभग रोज मैं उसे ICU में जागने के लिए झिड़क कर आता था ...वो जमीं फोड़ कर पानी पीने वाला अद्भुत कौतुकी था ..पता नहीं इस सत्र में और आगे उस की याद कहाँ कहाँ रुलाएगी ...भाभी ,पप्पू [उसका भाई ], भोलू और आयुष [उसे बेटे ] दीदी सब को इश्वर शक्ति दे ...उस माँ को क्या कहूँ जिस की कविता सुनाता- सुनाता वो मसखरा हर रात बिग बी से ले कर कुली तक सब की आखों से नमी चुरा कर ले जाता था ..... स्वर्ग में ठहाकों का माहोल बना रहा होगा ..चश्मे से किसी अप्सरा को घूर कर ..
अति दुखद..ओम व्यास जी को श्रद्धांजलि
Mata Pita par Hindi Sahitya Jagat ki jagat ki sarwasresth (BEST) kavita likhne wale jadugar ko Bhawbhini Shradhanjali.
Navin Bothra
Kolkata.
Moderator: Dr. Hai Om Panwar fans Club.
om vyas ji ko shraddhanjali
Post a Comment