Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

आईडिया जन्मदिन मनाने का..............

केक

मुझे कभी भाया नहीं

मैंने कभी खाया नहीं

इसलिए मंगाया नहीं

मोमबत्तियां

जलाना अच्छा लगता है

लेकिन उसकी ज्योति को फूंक मार कर बुझाना

बेहूदा लगता है

अग्निदेव का अपमान मुझे रास नहीं आता

वैसे भी अन्धेरे में नज़र उल्लास नहीं आता

शैम्पेन

पीने वाला कोई घर में है नहीं

D J पर

नाचने वाला नज़र में है नहीं

तो क्या करूँ ?

आख़िर क्या करूँ ?

कैसे मनाऊं उत्सव ? अपने जन्मदिन का ...........

माँ जयपुर में है

पिता सतलोक में हैं

सगे-सम्बन्धी काम में व्यस्त होंगे

मंचीय साथी निंदा-निंदा में मस्त होंगे

ब्लोगर बन्धु बेनामी टिप्पणियों से त्रस्त होंगे

कौन फ़ुरसतिया है जो मेरे साथ आएगा

और मुझे आज 45 साल का बनाएगा

चलो यूँ करता हूँ..................

आज के दिन की शुरूआत

कुछ अन्धेरे घरों में उजाला बाँट कर

कुछ भूखे गरीबों को निवाला बाँट कर

कर लेता हूँ

कुछ पानी बचा कर

कुछ बिजली बचा कर

कुछ वृक्ष लगा कर

और कुछ

गीत लिख कर गा लेता हूँ उसका गुण गान

जिसने अब तक सम्हाला है

और आगे भी सम्हालेगा

_______________आज सबको पढूंगा ..........

_______________खूब टिप्पणियां लिखूंगा

__एक आईडिया है

____आज पत्नी की सेवा करूँगा .......

रोज़ वो खिलाती है,

आज मैं उसे अपने हाथों से पका कर खिलाऊंगा

इस तरह अपना 46 वां हैप्पी बर्थ डे मनाऊंगा

चलो भाई............लगें काम पे..................

20 comments:

निर्मला कपिला July 23, 2009 at 9:53 AM  

अलबेला जी बहुत बहुत बधाई अपको जन्म दिन की ये केक ना खिलाने का बहाना अच्छा है चलो ापके कमेन्ट से ही मूंह मीठा कर लेंगे वसे आपका पत्नि वल आईडिया बहुत बडिया है आप दोनो को बहुत बहुत मुबारक और ढैर सारी बधाईयां

रंजन July 23, 2009 at 10:08 AM  

जन्म दिन मुबारक..

विनोद कुमार पांडेय July 23, 2009 at 10:17 AM  

Happy Birthday!!!
Albela ji aapka IDEA bhi bilkul Albela hai janmdin manane ka..

sach kaha aapne.... ham sabhi ko aise hi janmdin manane chahiye..
sundar bhac..

Murari Pareek July 23, 2009 at 10:24 AM  

हादिर्क बधाइयां जन्म दिन की आज कुछ मिठाई खायेंगे!! सब इसी आइडिया से जा दिन मनाने लग जायें तो जन्म दिन की बात ही कुछ और होगी |

Shruti July 23, 2009 at 10:47 AM  

aapko janam din ke bahut bhaut shubkaamnaye..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' July 23, 2009 at 11:06 AM  

जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सन्देश के साथ शब्दों को खूब बाँधा है।
बधाई!

ओम आर्य July 23, 2009 at 12:18 PM  

एक आईडिया है

____आज पत्नी की सेवा करूँगा .......

रोज़ वो खिलाती है,

आज मैं उसे अपने हाथों से पका कर खिलाऊंगा

इस तरह अपना 46 वां हैप्पी बर्थ डे मनाऊंगा

चलो भाई............लगें काम पे.........

BAHUT BAHUT BAHUT SAHI KAHA BAHIYAA .......YE HUEE NA SAHI WICHAAR ........SAM BHAWANA .....ATISUNADAR

सदा July 23, 2009 at 12:54 PM  

जन्‍मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो ।

ताऊ रामपुरिया July 23, 2009 at 1:10 PM  

जन्मदिन की हार्दिक बधाईया. और आज के दिन पत्नि सेवा का अनंत गुणा फ़ल मिलता है. अवश्य करें. फ़िर देखिये भाभीजी रोज आपका जन्मदिन मनवाया करेंगी.

रामराम.

रंजू भाटिया July 23, 2009 at 1:14 PM  

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो ..

दिनेशराय द्विवेदी July 23, 2009 at 1:32 PM  

जन्मदिन पर बहुत बधाइयाँ। आइडिया फेन्टास्टिक है।

premlata pandey July 23, 2009 at 1:53 PM  

जन्मदिन मुबारक हो!

Nitish Raj July 23, 2009 at 1:56 PM  

आइडिया बहुत बढ़िया है...जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकां।

संजय बेंगाणी July 23, 2009 at 2:01 PM  

बधाई..

वन्दना अवस्थी दुबे July 23, 2009 at 2:21 PM  

वाह बढिया आइडिया है. जन्मदिन मुबारक हो..

Udan Tashtari July 23, 2009 at 4:21 PM  

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाऐं। शेम्पेन खोलो भाई!!

IMAGE PHOTOGRAPHY July 23, 2009 at 4:54 PM  

मुबारक हो, जन्मदिन मनाने का तरीका

M VERMA July 23, 2009 at 5:58 PM  

अलबेला जी
सबसे पहले आपके जन्मदिन की सीरियसली बधाई.
अब थोडा कम सीरियस :
आप यह भ्रम क्यो फैला रहे है कि आज के दिन ही पत्नी को हाथो से पका कर खिलायेंगे. बाकी दिनो ----

अनूप शुक्ल July 23, 2009 at 11:11 PM  

जन्मदिन मुबारक!

Dr. Sudha Om Dhingra July 24, 2009 at 8:40 PM  

देर से-- -जन्म दिन की बहुत -बहुत बधाई! अमरीकी जीवन की व्यस्तता ने बहुत कुछ भुला दिया. देखिये आप का जन्म दिन भी.
क्षमा प्रार्थी हूँ...जन्म दिन मानाने का तरीका पसंद आया. भाभी और अलोक को प्यार...

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive