आज़ादी ?
आज़ादी का सच्चा जश्न तब मनाना अलबेले !
जब बरबादियों के मारे हुए लोग
आबाद हो जाएँ
जब गरीब, मेहनतकश मज़दूर
आज़ाद हो जाएँ
_________ज़िल्लत से
_________किल्लत से
जले जब चूल्हा सुबहो-शाम घर उसके
मन में किसी बात का न हो डर उसके
न कहीं हड़ताल हो
न ही काम बन्द हो
रोज़ी-रोटी की व्यवस्था
हर घड़ी, हर चन्द हो
बर्बरता के परिचायक ये पुलिसिये डंडाधारी
फिरंगियों से ज़्यादा क्रूर, ये अफ़सर सरकारी
व गुण्डों से भी खतरनाक ये नेता खद्दरधारी
जब बन जाएँ इन्सान
और
हमें भी समझें इन्सान
उस दिन हिन्दोस्तान वाकई आज़ाद होगा
क्योंकि तब यहाँ मातम नहीं, आह्लाद होगा
इक नई सुबह का आगाज़ होगा
ईमानदारों के सर पर ताज होगा
तब तू गीत आज़ादी वाले गा लेना
तब तू भी 15 अगस्त मना लेना
_________
जय हिन्द
_______
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
8 comments:
bahut khub
laazawaab
happy independence day...........
=--..__..-=-._.
!=--..__..-=-._;
!=- -..@..-=-._;
!=--..__..-=-._;
!
!
!
!
!
!
HAPPY INDEPENDENCE DAY
..
Jai Hind, Jai Bharat.
=--..__..-=-._.
!=--..__..-=-._;
!=- -..@..-=-._;
!=--..__..-=-._;
!
!
!
!
!
!
HAPPY INDEPENDENCE DAY
..
Jai Hind, Jai Bharat.
आजादी का सही मतलब बताया आपने. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. आभार.
उस दिन हिन्दोस्तान वाकई आज़ाद होगा
क्योंकि तब यहाँ मातम नहीं, आह्लाद होगा...बहुत बढ़िया
वो दिन भी ज़रूर आएगा...उम्मीद पे दुनिया कायम रह सकती है तो हम क्यों नहीं?
acchi rachna. bdhai
तब तू गीत आज़ादी वाले गा लेना
जब उस पथ पर जाए सच्चे नेता अनेक
बिन सुरक्षा-कवच, बिन पुलिस देख-रेख॥
Post a Comment