श्री एन. पी. सिंह, मुख्य प्रबन्धक - पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
लिमिटेड (वापी) को आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य राजकीय
समारोह में "राजीव गाँधी शिरोमणि अवार्ड" से पुरुस्कृत किया जा रहा
है । श्री सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर निवासी हैं और इलाहाबाद
भी इन का घर ही है ।
एन. पी. सिंह ने बेंगलोर, आगरा , दिल्ली ,बड़ौदा और वापी में पावर ग्रिड
के क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण सेवायें दी हैं और बड़े बड़े कार्य अन्जाम
दिए हैं जिसका सम्मान करते हुए सरकार आज इनको 'सम्मानित, कर
रही हैं ।
श्री सिंह मेरे परम मित्र तो हैं ही, हिन्दी ब्लॉगर्स को भी बहुत सम्मान
देते हैं और पढ़ते हैं । नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करने के पहले श्री सिंह
सूरत पधारे जहाँ "hamaragujarat.com" के लोकार्पण समारोह में वे
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
इस फोटो में मैं श्री सिंह से हाथ मिला कर बधाई दे रहा हूँ । साथ में
दिखाई दे रहे हैं इस क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, हीरा व्यावसायी तथा
चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के पुर्व अध्यक्ष श्री प्रवीन बी नानावटी...
जिनके सद प्रयासों से सूरत में हवाई अड्डे का सपना साकार हुआ ।
तो आइये मित्रो ! मेरे साथ साथ आप भी श्री सिंह को बधाई व
शुभकामना दे कर, उनके कार्यों के लिए सम्मानित करें......
nagendra pratap singh (c.m. powergrid vapi) winner of the rajiv gandhi shiromani award 2009, dimond of surat pravin b nanavati & hasyakavi albela khatri in surat
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
8 comments:
बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाये |
आप दोनो मित्रों को देखकर अच्छा लगा .. एन पी सिंह जी को बधाई और शुभकामनाएं !!
बहुत ही सुन्दर ......बधाई
बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाये |
हम यू.पी.वालों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ
मुबारक मि सिंह
श्री एन. पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई
सिंह साहब को बधाई और आप का आभार कि आपने यह समाचार हम तक पहुंचाया॥
श्री एन. पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई
Post a Comment