Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

सुल्तानपुर वासियों ! उत्तर प्रदेश वासियों ! समूचे देश वासियों ! बधाई दीजिये अपने होनहार एन . पी. सिंह को...


श्री एन. पी. सिंह, मुख्य प्रबन्धक - पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया


लिमिटेड (वापी) को आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य राजकीय

समारोह में "राजीव गाँधी शिरोमणि अवार्ड" से पुरुस्कृत किया जा रहा

हैश्री सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर निवासी हैं और इलाहाबाद

भी इन का घर ही है



एन. पी. सिंह ने बेंगलोर, आगरा , दिल्ली ,बड़ौदा और वापी में पावर ग्रिड

के क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण सेवायें दी हैं और बड़े बड़े कार्य अन्जाम

दिए हैं जिसका सम्मान करते हुए सरकार आज इनको 'सम्मानित, कर


रही हैं


श्री सिंह मेरे परम मित्र तो हैं ही, हिन्दी ब्लॉगर्स को भी बहुत सम्मान

देते हैं और पढ़ते हैंनई दिल्ली के लिए प्रस्थान करने के पहले श्री सिंह


सूरत पधारे जहाँ "hamaragujarat.com" के लोकार्पण समारोह में वे

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए


इस फोटो में मैं श्री सिंह से हाथ मिला कर बधाई दे रहा हूँसाथ में

दिखाई दे रहे हैं इस क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी, हीरा व्यावसायी तथा


चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के पुर्व अध्यक्ष श्री प्रवीन बी नानावटी...

जिनके सद प्रयासों से सूरत में हवाई अड्डे का सपना साकार हुआ


तो आइये मित्रो ! मेरे साथ साथ आप भी श्री सिंह को बधाई

शुभकामना दे कर, उनके कार्यों के लिए सम्मानित करें......




nagendra pratap singh (c.m. powergrid vapi) winner of the rajiv gandhi shiromani award 2009, dimond of surat pravin b nanavati & hasyakavi albela khatri in surat

8 comments:

शिवम् मिश्रा August 24, 2009 at 3:25 PM  

बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाये |

संगीता पुरी August 24, 2009 at 3:47 PM  

आप दोनो मित्रों को देखकर अच्‍छा लगा .. एन पी सिंह जी को बधाई और शुभकामनाएं !!

ओम आर्य August 24, 2009 at 4:16 PM  

बहुत ही सुन्दर ......बधाई

निर्मला कपिला August 24, 2009 at 4:51 PM  

बहुत बहुत बधाईयां और शुभकामनाये |

alka mishra August 24, 2009 at 8:21 PM  

हम यू.पी.वालों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ
मुबारक मि सिंह

राजीव तनेजा August 24, 2009 at 9:33 PM  

श्री एन. पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद August 24, 2009 at 11:00 PM  

सिंह साहब को बधाई और आप का आभार कि आपने यह समाचार हम तक पहुंचाया॥

अनिल कान्त August 25, 2009 at 11:54 AM  

श्री एन. पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive