मन्दिर में हो रही आरती , मस्जिद में अज़ान है
गुरुद्वारों में शबद गूंजते , चर्च में प्रे परवान है
जिनालयों में णमोकार, अगियारी ज्योतिमान है
बौद्ध मठों में मंगलगान है ........................
यही हमारा हिन्दुस्तान है ........................
काम अगर बच्चे करते हैं, क्यों नहीं करने देते ?
पेट अगर भरते हैं अपना, क्यों नहीं भरने देते ?
निर्धनता की कीचड़ से क्यों नहीं उभरने देते ?
मेहनत से किस्मत संवरे तो क्यों न संवरने देते ?
मेहनत करने वाला बालक ही बनता बलवान है
पैसा पैसा जोड़ के इक दिन बन सकता धनवान है
मेहनत के दम पर कोरिया है, चाईना है, जापान है
मेहनत करना धर्म समान है ,मेहनत इन्सां की पहचान है
_________________यही हमारा हिदुस्तान है
_______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है
जनम दिया जिन्होंने तुमको, पाला और पढ़ाया
ख़ुद गीले में जागे, पर सूखे में तुम्हें सुलाया
उनके दूध-औ-खून का कर्ज़ा तुमने ख़ूब चुकाया
उन्हीं के घर से निकाल उनको, वृद्धाश्रम भिजवाया
माता-पिता से बढ़ कर न कोई अल्लाह न भगवान है
माता-पिता ही गीता,बाइबल,श्री गुरुग्रंथ, कुरआन है
अपने माता-पिता का जग में जो करता अपमान है
पूत नहीं है,वो शैतान है, उससे मिलना पाप समान है
_______________यही हमारा हिदुस्तान है
______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है
मिट्टी, लकड़ी,गोबर त्यागे, कांक्रीट अपनाया
ऊँचे भवन बनाए, दीवालों पर काँच सजाया
एसी,फ्रिज,गीजर,टीवी,कारों का ढेर लगाया
कार्बन डाई ऑक्साइड का गहरा जाल बिछाया
कर्म किए जैसे हमने, वैसा उनका भुगतान है
शुद्ध पवन के बिना श्वास लेना तो नर्क समान है
वृक्ष है तो ऑक्सीज़न है ऑक्सीज़न हैं तो प्राण है
वृक्ष नहीं तो सब वीरान है,वृक्ष उगाओ वृक्ष महान है
_______________यही हमारा हिदुस्तान है
_____________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है
सरस्वती जैसी कई नदियों का हो चुका सफ़ाया
क्षिप्रा,तापी,चम्बल सबकी सिमट रही है काया
गंगा,यमुना,गोदावरी भी सूख रही है भाया
ज़्यादा दिन तक नहीं रहेगा हम पर इनका साया
जल का संकट गहराया, जल का सीमित परिमाण है
जल का सद उपयोग न सीखे,तो हम सब नादान हैं
जल का दुरउपयोग करे, वह काफ़िर है, बेईमान है
जल जीवन है, जल से जान है, जल को बचालो, जल भगवान् है
___________________यही हमारा हिदुस्तान है
_______________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है
बाइबिल से झगड़ा करने
गुरुवाणी किस दिन आई ?
किस दिन अगियारी ने
देरासर को आँख दिखाई ?
किस दिन मस्जिद की मीनारें
मन्दिर से टकराई ?
और किस दिन चौपाई ने
आयत के घर आग लगाई ?
________________नानक जीसस महावीर बुद्ध
________________सारे एक समान हैं
________________मैं जिसको कहता हूँ राम
________________वो ही तेरा रहमान है
________________मेरे घर में गीता है और
________________तेरे घर कुरआन है
सब का आदर और सम्मान है
यही हमारा हिन्दुस्तान है .................................
यही हमारा हिन्दुस्तान है ___हाँ हाँ यही हमारा हिन्दुस्तान है
____________________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
7 comments:
बहुत ही बढिया देश को एकता के सूत्र में बाँधने वाली रचना है....बहुत बेहतरीन रचना है ...अलबेला जी बहुत बहुत बधाई।
तेज़ तर्रार रचना
---
ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच
"बाइबिल से झगड़ा करने
गुरुवाणी किस दिन आई ?
किस दिन अगियारी ने
देरासर को आँख दिखाई ?
किस दिन मस्जिद की मीनारें
मन्दिर से टकराई ?
और किस दिन चौपाई ने
आयत के घर आग लगाई ?
________________नानक जीसस महावीर बुद्ध
________________सारे एक समान हैं
________________मैं जिसको कहता हूँ राम
________________वो ही तेरा रहमान है
________________मेरे घर में गीता है और
________________तेरे घर कुरआन है
सब का आदर और सम्मान है
यही हमारा हिन्दुस्तान है .................................
यही हमारा हिन्दुस्तान है ___हाँ हाँ यही हमारा हिन्दुस्तान है
____________________अपना प्यारा हिन्दुस्तान है"
वाह ! क्या खूब कहा है आपने।
आप को सभी मैनपुरी वासियों का शत शत नमन |
बहुत ही सुन्दर रचना है बहुत बहुत बधाई
वाह! वाह! वाह!
सुंदर सचोट देशप्रेम की रचना। झूम झूम के गाने को दिल करता है। वाक़इ।
सारे एक समान हैं
वाह... अलबेला जी,
बहुत खूब -----
________________मैं जिसको कहता हूँ राम
________________वो ही तेरा रहमान है
________________मेरे घर में गीता है और
________________तेरे घर कुरआन है
बधाई!
एक से बढकर एक सीख देती सुन्दर और प्रभावपूर्ण रचना
Post a Comment