Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

ये आना भी कोई आना है कान्हा ? ज़रा ढंग से आओ !

आओ !

आओ कान्हा आओ !



WELCOME TO EARTH !


HAVE A SAFE BIRTH !


आओ !

आओ !

बड़ी प्रतीक्षा थी तुम्हारी...............

देखो,

सूख कर यमुना हो गए हैं हम तुम्हारे इन्तेज़ार में.....

खैर ...आये हो तो एक बात कहो....

यों ही आये हो या किसी ख़ास उद्देश्य से ?

जो भी हो,

एक बात कहना चाहता हूँ अपना समझ कर...

बुरा मानना ...

बात समझना ...

हालाँकि सब कह रहे हैं कि तुम आये हो

लेकिन

लगता नहीं कि तुम गए हो !


मेघ बरसे हैं

खेत सरसे हैं

कंस राजा के अन्त का ऐलान आया है

ही जमुनाजी की लहरों में उफ़ान आया है

तो गायें रम्भाई हैं

वसुधा मुस्काई है

नन्द के घर आनन्द चहका है

ही मन में मकरन्द महका है


उलटे

चारों तरफ़ द्वेष है या द्वन्द्व है

महंगाई के मारे हवा बन्द है


तमस है छाया हुआ आतंक का

हाल बुरा है राजा से ले रंक का

ऊपर से आगया मुआ स्वाइन फ्लू

घर मैं घर से बाहर भी कैसे निकलूं ?

तुम तो आये हो मस्ती करने,

दही भरी हांडियां फोड़ कर निकल लोगे....

मुसीबत तो हमारी है

बोलो ! क्या इसका भी कोई हल दोगे ?



अगर नहीं तो फ़िर क्या आना हुआ ?

आना ही है तो ज़रा ढंग से आओ...............

उसी रूप और उसी रंग से आओ

जिसे हम मानते हैं

और दुखभंजक के रूप में पहचानते हैं

4 comments:

Mithilesh dubey August 14, 2009 at 12:19 PM  

अच्छी रचना
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना और ढेरो बधाई

विनोद कुमार पांडेय August 14, 2009 at 1:22 PM  

बढ़िया रचना..
जन्मास्टमी की हार्दिक शुभकामना,
साथ ही साथ स्वतन्त्रता दिवस की भी हार्दिक बधाई..

विनोद पांडेय
http:\\voice-vinod.blogspot.com

Sonalika August 14, 2009 at 2:04 PM  

bahut behtreen albela ji

kya baat hai man prasan ho gaya.

apki rachana padhker man prasanta se bhar gaya hai. tarif bole hi nahi soojh rahe hai.

ओम आर्य August 14, 2009 at 3:07 PM  

बहुत बहुत ही खुब .........आप जो लिखते हो वह एक माला मे पिरो कर भावो की माला बना देते हो .......बहुत ही सुन्दर .....बधाई

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive