ॐ णमो अरिहंताणं
ॐ णमो सिद्धाणं
ॐ णमो आयरियाणं
ॐ णमो उवज्जायाणं
णमो लोए सव्वसाहूणं
एसो पंच णमोक्कारो
सव्व पाव पणासणो
मंगलाणं च सव्वेसिम
पढमं हवई मंगलम
अरिहंतों को नमन करें हम, सब सिद्धों को नमन करें हम
आचार्यों को नमन करें हम, उपाध्यायों को नमन करें हम
साधुजनों को नमन करें हम
णमो णमो अरिहंताणं .............................
नमन दूर है, न दुर्लभ है, नमन सरल है, सहज सुलभ है
नमन ज्योति है, नमन शलभ है, नमनमय धरती,नमनमय नभ है
नमन अहर्निश शुभ ही शुभ है
नमन में चित्त लगाएं हम, शुभ ही शुभ फल पायें हम
नमन की ज्योत जलाएं हम, जीवन सफल बनाएं हम
आओ मिल कर गायें हम
बार बार दोहरायें हम
णमो णमो अरिहंताणं .............................
नमन साधुता का शतदल है, नमन की शक्ति अति प्रबल है
नमन सत्य-कर्मों का फल है, नमन की धारा नित अविरल है
नमन करे वह नर निर्मल है
नमन नदी में नहायें हम, सब निर्मल हो जाएँ हम
तम को दूर भगाएं हम, उजियारा फैलाएं हम
आओ मिल कर गायें हम
बार बार दोहरायें हम
णमो णमो अरिहंताणं .............................
नमन से सब दुःख हिल जाते हैं, नमन से संकट टल जाते हैं
नमन से दैविक बल आते हैं, नमन से सब सुख मिल जाते हैं
नमन से मन खिल-खिल जाते हैं
क्यों फिर वक्त गवांयें हम, क्यों पीछे रह जाएँ हम
नमन की नौका बनाएं हम, भवसागर तर जाएँ हम
आओ मिल कर गायें हम
बार बार दोहरायें हम
णमो णमो अरिहंताणं .............................
नमन में मन जब रम जाता है, सब कोलाहल थम जाता है
नमनांकुर जब जम जाता है, काम क्रोध मद शम जाता है
निकट नहीं फ़िर यम आता है
यम से पिण्ड छुडायें हम, प्रभु शरण में जाएँ हम
पग-पग मंगल पायें हम, आनन्द में लहरायें हम
आओ मिल कर गायें हम
बार बार दोहरायें हम
णमो णमो अरिहंताणं .............................
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
0 comments:
Post a Comment